नवीन धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर काण्डेकेला के किसानों ने किया नेशनल हाइवे 130 सी पर चक्काजाम

काण्डेकेला/ध्रुवागुड़ी। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत ध्रुवागुड़ी में नेशनल हाईवे पर काण्डेकेला के किसानों ने नवीन धान उपार्जन केंद्र एवं आदिम जाति सहकारी समिति जो ग्रामीणों का धान भी खरीदती है उसे भेजीपदर से वापस काण्डेकेला में संचालित करने की मांग को लेकर आज चक्कजाम कर दिया है। किसानों के चक्काजाम से रायपुर से देवभोग रोड और धुरवागुड़ी-अमलीपदर पहुंच मार्ग भी बाधित हो गया है। ज्ञात हो कि इस साल 1 नवंबर से सरकारी धान खरीदी का शुभारंभ होने के बाद भी किसानों ने काण्डेकेला में नवीन धान खरीदी केन्द्र की मांग पूरी होने पर ही धान बेचने का संकल्प लिया है। अभी तक एक भी किसान ने भेजीपदर उपार्जन केन्द्र में धान नहीं बेचा है।

 

काण्डेकेला सहित आसपास के किसानों ने पिछले कई सालों से काण्डेकेला में नवीन धान खरीदी केंद्र और भेजीपदर में अस्थायी रूप से संचालित आदिम जाति सहकारी समिति को काण्डेकेला में वापस संचालित करने की मांग की थी। चक्काजाम और मांगों को लेकर शासन प्रशासन को लिखित में पूर्व में चेतवानी दे दी गई थी जिस पर कलेक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते आज आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है जिससे रायपुर-देवभोग राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। पिछले कई सालों से किसान किसान धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है जिससे किसान प्रशासन की उपेक्षा पूर्ण रवैया के विरोध में चक्काजाम कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *