धान बेचने बोरी खरीद कर बाइक से गांव लौट रहे किसान की सड़क दुर्घटना में मौत

रायगढ़। धान बेचने के लिए बारदाना खरीदने तमनार मिलुपारा से रायगढ़ आए किसान कि वापस वक्त लौटते ग्राम भेलवाटिकरा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। थाना चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।
जिले के साथ-साथ प्रदेश भर में धान खरीदी व बिक्री में बारदाना संकट गहराने लगा है। विपक्ष लगातार कांग्रेस राज्य सरकार पर हमला करते हुए किसानों से बारदाने मंगवाने पर आड़े हाथ ले रही है। वही बारदाना का विवाद एक ग्रामीण किसान की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक सहदेव सिदार पिता करम सिदार ( 45) मिलूपारा थाना तमनार का रहने वाला है। सहदेव अपने साथी गुड्डू के साथ धान बेचने के लिए बारदाना एकत्रित करने के लिहाज से रायगढ़ में खरीदी करने अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 एएम 3945 में आया था। बारदाना खरीद कर रविवार दोपहर में उसे बस में लोड करवा कर वह उर्दना बस्ती होते हुए ग्राम भेलवाटिकरा मार्ग से वापस लौट रहा था। बाइक की रफ्तार अधिक थी जिस वजह से वह नियंत्रण बेकाबू बाइक सड़क किनारे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गुड्डू दूर छिटक गया। वहीं सहदेव लहूलुहान होकर सड़क किनारे पड़ा रहा। जिसे संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई । हसदेव को चार बजे डियूटी में प्लांट जाना था।

साथी को पहुंचाकर लौट रहे बाइक चालक की खंभे से टकराकर गई जान
ड्यूटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पहली पाली मधुर साथी को छोड़ कर आ रहे बाइक सवार रोड किनारे बिजली खंभे से टकरा गया। उसकी इलाज के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जितनी चौकी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। चेतराम सारथी साधुराम उम्र 30 वर्ष छातामुड़ा डिपापारा का रहने वाला हैं। चेतराम सारथी अपने साथी देव सिंह के साथ एक अन्य दोस्त को मोटरसाइकिल सीजी 13 जी 9640 में पटेलपाली के भीतर से जाने वाले ग्राम तेलीपाली छोड़ने के लिए जा रहा था। इस बीच चेतराम अपने साथी के साथ वापस पटेलपाली होते हुए अपने घर लौट रहा था। जहां बाइक का चालन वह स्वयं कर रहा था। इस दौरान पटेलपाली गांव से बाहर निकलते ही उसके मोटरसाइकिल की रफ्तार अप्रत्याशित गति से दौड; रही थी। जिस पर चालक चेतराम नियंत्रण नहीं रख पाया। और मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सड;क किनारे मौजूद खंबे से टकरा गई जिससे पीछे बैठे देव से ट-र के बाद दूर छिटक गया तो चालक बाइक व खंभे में टकरा कर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह मदद के लिए पहुंचे और डायल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *