सासाहोली में माँ दुर्गा को नम्र आंखो से विदाई दी

तिल्दा नेवरा, ग्राम सासाहोली में शरदिय नवरात्रि का पावन पर्व नौ दिनो तक श्रद्धालुओं ने हर्षोंउल्लास व धूमधाम पूर्वक  मनाया गया गांव के हदृय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक व नव दुर्गोत्सव समिती द्वारा माँ दुर्गा के विसर्जन के तैयारी में सुबह से समिती के सदस्य गण लगे हुये थे। वही भक्त गणाे का पड़ालो में भीड़ उमड़ने लगी व सेवा समिती के सदस्यो द्वारा मांदर की थाप पर माँ दुर्गा की बिदाई जस गित गाते हुये व उनके पहले महिलाएं मॉ की सेवा गीत में नाचते झुमते व कुछ युवाओं द्वारा बाना नारियल पकड़े हुये मॉ दुर्गा के चारो तरफ नाचते झुमते रहे। मॉ दुर्गा की प्रतिमा व ज्योत जंवारा की झांकी के साथ चलते हुए गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए शीतला मंदिर में शितला माता की पुजा अर्चना करने  के पशचात् गांव के ही कोणगी तलाब में विसर्जन के पहले  माँ दुर्गा की समिती के सदस्यो व भक्तो ने माँ की विधि व्रत पुजा अर्चना कर आरती ऊतारी और भक्तो ने माता के जयकारा लगाते हुए मॉ को नम्र आंखो से विदा करते हुये विसर्जन किया गया विसर्जन का सिल सिला चलता रहा जिसमें मुख्य रूप से वार्ड पार्षद जितेन्द्र धुव्र, तुलाराम वर्मा, हरिराम यदु, ईशवर यदु, सौरभ जैन , दिनेश सोनी, पन्डा नेमसिगं वर्मा, बसंत विश्व कर्मा, लच्छु वर्मा, राजु चौहान, देवी लाल पटेल, उत्तम वर्मा, महेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र पटेल, दाऊ यदु , गरीबा यदु , दिपक यदु , महेन्द्र चद्रांकर, राज्य वर्धन बिनकर, पत्रकार अजय नेताम व सैकण्डो की संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिती थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *