छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने वाली हैं। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खुद इस शो का हिस्सा बनने को लेकर खुलासा किया है। निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।
वहीं निया शर्मा के बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने पर उनके फैंस और शो के दर्शकों ने खुशी जाहिर की है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निया शर्मा के लिए खास पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है। इतना ही अभिनेत्री के फैंस यह तक भी कर रहे हैं कि वह बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन पर भारी पड़ने वाली हैं। नेहा शर्मा इन दिनों शो में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
Raghav Dilbar नाम के यूजर ने निया शर्मा के लिए लिखा, ‘फुल एंटरटेनमेंट के लिए तैयार है हॉटनेस की दुकान की सेक्सी निया शर्मा की बिग बॉस में वापसी।’ you know the vibez ने लिखा है, ‘निया शर्मा को बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेते देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आशा है कि वह अपने सफर में गलत रास्ते पर नहीं जाएगी। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मैं नहीं चाहता कि कोई उनसे नफरत करे।’
Praful RubiHolic ने लिखा है, ‘निया शर्मा टीवी की बड़ी अभिनेत्री बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड एंट्री लेने वाली हैं। मैं आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ इनके अलावा और भी कई सितारों ने निया शर्मा के बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने पर अपनी खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि निया शर्मा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो का हिस्सा बनेंगी। निया ने इसकी पुष्टि कर दी है और सोशल मीडिया में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनके साथ उन्होंने दिलचस्प कैप्शन लिखा था।