सहकारी समितियों में आधार बीज होने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा

अधिकारियों की मेहरबानी से धान बीज बेचने वाले थाईलैंड बैंकाक का करते है टूर

बैकुंठपुर- कोरिया मे कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियां में पर्याप्त धान बीज भंडारण की बात कह उच्च अधिकारी एवं किसानों को बरगलाया जा रहा है। 2जून को अधिकारी प्रेस नोट जारी कर समितियां में पर्याप्त धान बीज खाद के भंडारण की बात बताते हैं लेकिन वही दो दिन बाद किसानों द्वारा पूछने पर धान बीज खत्म होने की बात उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा कहीं जा रही है।
कोरिया जिले में धान बीज के अफरा तफ़री का सबसे बड़ा केंद्र है तो वह लोहारी फॉर्म यहां जिन किसानों या बिचोलियों का अधिकारियों से सेटिंग है उन्ही का पंजीयन है यदि दूसरे किसान पंजीयन की बात करते हैं तो उन्हें धान बीज नहीं होने का हवाला देकर घुमा दिया जाता है अगर कलेक्टर कोरिया द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाती है तो परत दर परत बड़े राज खुलेंगे जिसमें अधिकारी कर्मचारियों से लेकर कई बिचौलियों तक जेल के अंदर नजर आएंगे।

किसानों के पंजीयन की जांच
बीज निगम में किसानों के पंजीयन सूची लेकर जमीन स्तर पर जांच करने पर पता चलेगा ऐसे हजार किसान मिलेंगे जिनको पता ही नहीं है कि उनका पंजीयन हुआ है और वह कितने रुपये का धान बेच रहे हैं।

ऐसे होता है खेला
हर गांव में बिचौलियों के माध्यम से अधिकारियों का साड़गाँठ है जो गांव में भोले भाले आदिवासियों का जमीन गिरवी रखकर उनके जमीन से लेकर बैंक अकाउंट तक के सभी कागजात अपने पास रखे हैं और उनकी जमीनों का पंजीयन कर अधिकारियों की मिली भगत से धान लोहारी बीज निगम में खपा रहे हैं।

2 दिन में कैसे खत्म हो गया धान किसानों को नहीं हो रहा है हजम

2 जून को वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी द्वारा एमटीयू 1010, एमटीयू 1156, प्रोटोजिन, आईआर64 के आधार(1) की जानकारी देते है और पर्याप्त भंडारण व उठाओ करने की भी किसानों से अपील कर रहे हैं और वही किसानों द्वारा धान की मांग लोहारी फार्म में करने पर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा धान खत्म होने की बात कही जा रही है जो किसानों के साथ छलावा से कम नहीं है।

खेती किसानी शुरू नहीं हुई तो यह हाल है
इस संबंध में किसानों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तो खेती किसानी शुरू भी नहीं हुई है और अधिकारी बीज खत्म होने का बहाना शुरू कर दिए हैं और जैसे एक दो पानी गिरेगा उसके बाद खाद का रोना शुरू हो जाएगा।

ऐसे अधिकारियों की मेहरबानी से खाद बीज दुकानदार थाईलैंड बैंकाक का टूर करते हैं
खेती किसानी में आज सभी चीज मंहगी हैं किसानों के लिए कहीं भी राहत की जगह नहीं है कृषि विभाग की उपेक्षा से किसानों को बाजार से महंगे दामों में बीज खरीदना पड़ता है और बीज कंपनियां दुकानदारों को उपकृत करने के लिए बैंकाक थाईलैंड का टूर करवाती है।

इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी राजेश भारती से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि आधार बीज प्रदर्शन वाले किसानों को ही दिया जाता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *