नई दिल्ली। पिछले दिनों से फिर से कोरोना ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। हर रोज कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं। देश में हर रोज लाखों कोरोना मरीज मिल रहे हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड ज्यादातर सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आम आदमी से बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब वहीं बात करें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये जानकारी डॉ. एस जयशंकर ने खुद ट्वीट कर दी है।
जयशंकर ने आज दिन में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यीव ले द्रुइयां के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हाल में मेरे संपर्क में आने वालों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।’’