रीना के नेतृत्व में सेवा कार्यों की अनुकरणीय पहल- श्रावणी पुरुषोत्तम मास के मौके पर शक्ति की महिला जागृति शाखा ने सरकारी अस्पताल में किया सेवा का कार्य, गर्भवती माताओं को कराया गर्म भोजन, शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में पहुंची महिलाएं

सक्ति- कहते हैं श्रावणी पुरुषोत्तम मास के अवसर पर जहां सेवा के काम एवं दान पुण्य करना चाहिए, तो वहीं इसी श्रृंखला में शक्ति शहर की सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले संस्था मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने 25 जुलाई को शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पहुंचकर वहां गर्भवती माताओं को तथा उनके साथ आए सभी परिजनों को गर्म स्वल्पाहार कराते हुए इटली, सांभर ,चटनी, एवम फल वितरित खिलाए, साथ ही मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ति ने गर्भवती माताओं का हाल-चाल जानते हुए उनका स्वास्थ्य भी जाना तथा वहां उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक चर्चा करते हुए उन्हें सदैव सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया

इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने बताया कि वर्तमान में पुरषोत्तम मास के अवसर पर महिला शाखा द्वारा यह सेवा का काम किया जा रहा है, तथा हमारी शाखा निरंतर अग्रणी होकर सदैव रचनात्मक कार्य करती है,  रीना ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव जी की आराधना का पुनीत महीना है, तथा इस अवसर पर हम सभी भगवान भोले शंकर को भी स्मरण करते हुए नमन करते हैं, 25 जुलाई को सरकारी अस्पताल शक्ति में मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष रीना नरेश गेवाडीन, शाखा सचिव रितु अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गुड्डी देवी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मंजुला देवी अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य पुष्पा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, संगीता खेतान एवं मिलन अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *