रासेयों इकाई की अनुकरणीय पहल- शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में”सड़क सुरक्षा सप्ताह 2022″पर शपथ कार्यक्रम आयोजित

सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में 09 दिसंबर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ राज्य गीत”अरपा पैरी के धार” से किया गया। छात्रा रिया लहरे ने सड़क सुरक्षा पर कविता प्रस्तुत किया।प्रो. जी एन रात्रे ने सभी छात्र छात्राओं सहित स्टॉफ को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों में सभी को हेलमेट लगाना अनिवार्य हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना चाहिए। ये सभी नियम हमारी जिन्दगी से जुड़ा हुआ है इसलिए इसका पालन करना अनिवार्य है

प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा ने कहा कि “जान है तो जहान है” हमे बाइक, स्कूटी, आदि को नियंत्रित गति से चलाना चाहिए। हमेशा हेलमेट लगाना अनिवार्य है, रेल्वे फाटक बंद हो तो बैरियर के नीचे से अपनी गाड़ी क्रॉस नहीं करना चाहिए। गाडी चलाते समय गलत साइड से ओवरटेक नहीं करना चाहिए। प्रो. ऋतु पटेल ने कहा कि”सावधानी हटी दुर्घटना घटी”। इसलिए हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सड़क क्रॉस करते समय दाएं बाएं देखें फिर आराम से पार करे। हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करें। स्पीड में ओवरटेक करने से बचें । गाड़ी चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना चाहिए।।प्रो. डॉ. शकुन्तला राज ने सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह पर शपथ दिलाई कि” हम हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे , कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाईल नही चलाएंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे, सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की सहायता करेंगे।”अंत में प्रो.सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) ने सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि”जान है तो जहान है” थोड़ी सी लापरवाही हमारी जिन्दगी को खतरे में डाल सकती है। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात नहीं करना चाहिए, रेल्वे फाटक बंद होने पर बैरियर क्रॉस नहीं करना चाहिए, उन्होंने कहा कि”आप चलाएं कोई भी वाहन यातायात नियमों का करें पालन”ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा की नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना, सजा या दोनो हो सकता है इसलिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।जीवन अनमोल हैं लापरवाही में इसे न गवाएं। उन्होंने कहा कि आइए आज हम सब जो सड़क सुरक्षा पर शपथ लिए हैं उसका कड़ाई से पालन करें और दूसरों से भी पालन करवाने के लिए सतत प्रयास करें। उपस्थित सभी स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की,इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *