रायगढ़ के बजरंग बेरीवाल परिवार की अनुकरणीय पहल- छत्तीसगढ़ क्रांति अग्रवाल संगठन द्वारा चंद्रपुर में प्रस्तावित हॉस्पिटल में पानी की सुविधा के लिए दिए एक लाख रुपये, स्व. बजरंग बेरीवाल की धर्मपत्नी तारा बेरीवाल ने दी सहयोग राशि

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन की रायगढ़ जिला इकाई की अध्यक्षा तारा बेरीवाल ने अपने पति स्व. बजरंग बेरीवाल की पुण्य स्मृति में एक लाख की नगद धनराशि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल एवं संरक्षक द्वय महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल को 2 मार्च को श्री अग्रसेन माधवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चंद्रपुर में निर्मित होने वाले हॉस्पिटल में पानी की सेवा के लिए सौंपी,विदित हो कि संगठन के पदाधिकारी गण तारा बेरीवाल एवं उनके पुत्र प्रतीक बेरीवाल के निवास पर बजरंग बेरीवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर,शोक पत्र सौंपने के लिए रायगढ़ गए हुए थे, अचानक ही तारा बेरीवाल ने उक्त धनराशि सौंपते हुए पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे, इस राशि को माता चंद्रहासिनी के दरबार चंद्रपुर में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में बनने वाले हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में पानी की सुविधा के लिए खर्च करें, यह उनके पति की इच्छा थी

संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि, उनकी इच्छा का पूरा सम्मान करते हुए इस राशि को, हॉस्पिटल के निर्माण में ही खर्च किया जाएगा,शोक मिलन के इस अवसर पर बेरीवाल परिवार के अशोक बेरीवाल ,संजय बेरीवाल राहुल बेरीवाल ,अनिल बेरीवाल सहित अकलतरा से लिखमानिया परिवार के भी अनेक सदस्य उपस्थित थे। विदित हो कि, स्वर्गीय बजरंग बेरीवाल रिश्ते में मंगल परिणय के संयोजक स्वर्गीय सत्यनारायण लिखमानिया के जीजा हैं, जिनका स्वर्गवास भी इसी माह की 1 फरवरी को हो गया था

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल ने उनके इस कदम की प्रशंसा करते हुए बेरीवाल परिवार को साधुवाद प्रदान कर इसे समाज हित में एक अनुकरणीय कदम निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि हम उनके इस नेक विचारों के प्रति नतमस्तक हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए हम इसे हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में ही खर्च करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *