अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की अनुकरणीय पहल- महिलाओं के सम्मान के साथ ही किया होली मिलन समारोह का आयोजन,फागुन एकादशी पर किया श्याम जी का पाठ, विगत 25 महीनों से हो रहा ऑनलाइन कार्यक्रम

सक्ति– अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा फागुन एकादशी पर प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन श्याम पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बहनों ने मिलजुल कर सातों अध्याय का पाठ श्रद्धा पूर्वक पठन किया आरती भोग गान भी बहनों द्वारा गाया गया

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने किया महिलाओं के सम्मान के साथ ही फागुन पर किया होली मिलन का आयोजन

सक्ति-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत पच्चीस माह से प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी हुई अग्रवाल बहनों का उनके कार्यों के लिए सम्मान किया गया। इसमें कोरबा की प्रतीक्षा अग्रवाल जिन्होंने सिविल जज की परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त किया। कोरबा की समाज सेविका सरोज सुनालिया, रायगढ़ की योग प्रशिक्षक श्रेया अग्रवाल, शक्ति की उषा अग्रवाल, कोलकाता की शारदा अग्रवाल, रायपुर की एडवोकेट मीनाक्षी अग्रवाल, कोरबा की सीए प्रणिता अग्रवाल रही,उसके पश्चयात होली ता त्योहार हर्षोलास के साथ मनाया गया,श्री कृष्ण भगवान का दरबार फूली से सजा कर सभी उपस्थित सदस्य ने फाग भजन गाकर फूलो की होली खेली। इसी दौरान सभी बहनों को मस्ती भरी उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र द्वारा किया गया,कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव उषा कलानोरिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ अनीता अग्रवाल, कीर्ती, पुष्पा, डिंपल,भगवती, नेहा एवम समस्त सदस्यों का सहयोग रहा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *