रचनात्मक कार्यों की अनुकरणीय पहल- जागरूक वीरांगना संघ बाराद्वार की बहने कर रही पूरे क्षेत्र में रचनात्मक कार्य, जरूरतमंदों की सेवा में भी अग्रणी है संघ के सदस्य, बिटिया के विवाह पर पहुंचकर दी उपहार सामग्री

सक्ति- जागरूक वीरांगना संघ बाराद्वार के द्वारा शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रम के क्षेत्र में लगातार अपनी गतिविधियां नगर में आयोजित किया जा रहा है।संघ के सदस्य अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें शिक्षण सामग्री वितरण कर जन्मदिन मनाया जाता है उसी प्रकार नगर के बहनों के शादी समारोह में पहुंचकर भी उपहार प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में नगर की आरती यादव के विवाह उपलक्ष्य पर संघ के द्वारा उन्हें आशीर्वाद देकर उपहार स्वरूप सूटकेश, पर्स,कपड़े, अंगूठे की बिछिया,प्रेस,थर्मस, बर्तन सहित नगद राशि सहित राशन समान प्रदान कर ईश्वर से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जागरूक वीरांगना संघ के इन गतिविधियों की नगरवासी प्रसंशा कर रहे हैं साथ ही उन्हें उनके कार्यों हेतु साधुवाद दे रहे हैं।संघ के कार्यों में प्रमुख रूप से विरांगना कु. अकांक्षा सिंह, सुमन सिंह,सीता सिंघल, कविता बंसल रंजना अग्रवाल ,राधा कलानोरिया, दुर्गा अग्रवाल की सक्रिय भूमिका निभा रही हैं,साथ ही संघ द्वारा विगत वर्षों दिव्यांगों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *