अनुकरणीय पहल- अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन सिलीगुड़ी ने दार्जिलिंग में जाकर किए सेवा के कार्य एवं निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

सक्ति- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की सिलीगुड़ी शाखा ने शाखा अध्यक्ष सीमा मित्रोंका के नेतृत्व में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के पावन पर्व पर मिरिक जिला- दार्जिलिंग में जाकर 32 गर्म कंबलों का वितरण किया, साथ ही निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर दूध, बिस्कुट एवं आवश्यक दवाइयां वितरित की, इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीमा मित्रोंका, सचिव सुनीता गोयल एवं शाखा प्रबंधक रितु गोयल, कोषाध्यक्ष अनु अग्रवाल, निर्मला गोयल, रीना अग्रवाल, अर्चना गोयल, साधना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, वंदना गुप्ता सहित सभी ने अपना योगदान दिया

 

इस अवसर पर सिलीगुड़ी शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना भी हुई, साथ ही अध्यक्ष सीमा मित्रोंका ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा निरंतर समय-समय पर ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तथा सभी के सहयोग से यह शाखा सक्रिय शाखा के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती है, वही शाखा के सदस्यों ने जरूरतमंद,दीन-दुखियों की सेवा करते हुए उनका हालचाल भी जाना तथा सभी को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी की भी बधाई दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *