अनुकरणीय प्रयास- विकलांग जोड़ों का मंगल परिणय राजधानी रायपुर में 22 जनवरी को,राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती सामूहिक विवाह की तैयारिया अंतिम चरण में, महिला बाल विकास मंत्री अनिल भेड़िया सहित छत्तीसगढ़ की विभिन्न हस्तियां रहेंगी मौजूद

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत सहित विभिन्न संस्थाओं का है संयुक्त आयोजन

सक्ति- आगामी 22 जनवरी को देश के विभिन्न स्थानों से आए विवाह योग्य विकलांग निशक्त जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा, पूरी रस्मो रिवाज के साथ यह सामूहिक विवाह अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत’;कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल ,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कराया जाएगा निशक्त जनों के सामाजिक पुनर्वास की दिशा में संलग्न विकलांग चेतना परिषद और उक्त सभी सहयोगी संगठनों द्वारा विकलांग जोड़ों के सामूहिक विवाह का यह 14 वा राज्य स्तरीय आयोजन है जो राजधानी रायपुर के आशीर्वाद भवन बैरन बाजार में होने जा रहा है समारोह की तमाम तैयारियां अंतिम चरणों पर है

21 जनवरी को सुबह पंजीयन, अपरान्ह हल्दी मेहंदी, शाम को संगीत संध्या

छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, महामंत्री संतोष तिवारी,कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल व संयोजक वीरेंद्र पांडेय,सह संयोजक श्रीमती अनुराधा दुबे,घनश्याम पोद्दार ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की शुरुआत 21 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से पंजीयन एवं अपराह्न 4बजे से मेहंदी की रस्म से होगी तथा शाम 6 बजे से संगीत का कार्यक्रम होगा दूसरे दिन 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से सामूहिक विवाह अपराहन 4 बजे से आशीर्वाद समारोह रात्रि 6:00 बजे से वैवाहिक जोड़े को उपहार वितरण कार्यक्रमों का क्रम चलेगा,सामूहिक विवाह के सहसंयोजक राजेश अग्रवाल, रामगोपाल सैनी, राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि विकलांग विवाह आशीर्वाद समारोह के मुख्य अभ्यागत महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया, कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा , एवम समारोह भूषण के रूप में विधायक दक्षिण रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम एवम डॉ विनय पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विकलांग चेतना परिषद होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण शुक्ला अध्यक्ष कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल होंगे/ विकलांग सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के संदर्भ में उक्त सभी सहयोगी संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई बैठक में मुख्य रूप से 21 जनवरी को विकलांग युवक युवतियों के पहुंचने पर उनके स्वागत पंजीयन आवास एवं भोजन की व्यवस्था तय की गई कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल के सचिव सुरेश मिश्रा एवं मारवाड़ी युवा मंच के सचिव योगेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर विकलांग विवाह संपन्न कराने पर जोर दिया

विवाह की पूर्व संध्या पर डांस ग्रुप के साथ गीत संगीत

समिति के महामंत्री संतोष तिवारी आयोजन समिति के नवीन भूसानिया , संतोष बजाज ,विनोद सेन और सुभाष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विकलांगों के सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर 21 जनवरी को शाम 6 बजे रामदास अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा पार्टी डांस ग्रुप के साथ गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा

विभिन्न व्यवस्था समितियों के प्रभार में

प्रीति अग्रवाल अनीता दुबे दिव्या अग्रवाल नवीन भूषणीया,अजय यदु, राजेश अग्रवाल, चंद्रभान गुप्ता सुधीर अग्रवाल ,अजय शर्मा विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ,प्रांतीय अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल प्रांत महामंत्री संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संयोजक घनश्याम पोद्दार, खेमराज वैद्य, रामगोपाल सैनी,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, सचिव योगेश शर्मा के अलावा कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष अरुण शुक्ला,सचिव सुरेश मिश्रा, महिला मंडल से निशा अग्रवाल सपना सिंघानिया शशि पोद्दार मालती दुबे लीला ओझा ममता शुक्ला ,शकुंतला तिवारी, डा अनिता अग्रवाल अनिता दुबे,पारस सोनी दीपक अग्रवाल सुभाष अग्रवाल,
आशुतोष शर्मा कमल गुप्ता ,प्रशांत तिवारी, राजेश त्रिवेदी के अलावा पंजीयन व अन्य प्रभार में पंजीयन व्यवस्था हेतु संस्कार भारती के सुधाकर कुंडापुरकर दीपक अग्रवाल ,पारस सोनी सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष केपी सक्सेना सचिव सुधआनी वार , गिरधर पांचाल के अलावा नवीन , अजय शर्मा कमल गुप्ता एवं संतोष बजाज को जिम्मेदारी दी गई है आवास व्यवस्था के लिए ,रामगोपाल सैनी , सुभाष अग्रवाल विनोद सेन,दीपक अग्रवाल देवेश गोयंका को प्रभारी बनाया गया है जबकि 21 जनवरी को होने वाले संगीत मेहंदी और मेकअप के लिए परिषद की उपाध्यक्ष अनुराधा दुबे शकुंतला तिवारी , नीलम कुशवाह अनीता दुबे  शशि पोद्दार सपना सिंघानिया निशा अग्रवाल सुमन गुप्ता तिवारी रजनी अग्रवाल ममता शुक्ला मालती दुबे श्वेता अग्रवाल सीमा शर्मा निशा छाप परिया शीतल भूषणनीया प्रांजली सेन निशा अवस्थी आशा तिवारी सरला तिवारी को जिम्मेदारी दी गई

नवविवाहित जोड़ों के लिए 50,000 प्रोत्साहन,राशि का प्रावधान

परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 14 वे राज्यस्तरीय विकलांग सामूहिक विवाह समारोह के लिए युवक-युवतियों के पंजीयन अभी जारी है विकलांग जोड़ों को शनिवार 21 जनवरी को सुबह 9:00 बजे आशीर्वाद भवन में पहुंचना आवश्यक है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवविवाहित विकलांग जोड़ों को 50000 विवाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है सामूहिक विवाह के सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था निशुल्क रहेंगी । कार्यक्रम के प्रभारी घनश्याम पोद्दार अनुराधा दुबे , डीएस कुशवाहा एवं रमेश तिवारी ने जोड़े तय होने पर लोगों से आयोजन समिति को शीघ्र ही सूचित करने की अपील की है ताकि उन्हें भी सामूहिक विवाह में शामिल कर आवश्यक तैयारियां की जा सके । सुभाष अग्रवाल व संतोष तिवारी ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल परिवार अपनी पारंपरिक रीति-रिवाज का पालन कर सकते हैं तथा वर वधु दोनों की ओर से व्यक्ति विवाह 10-10 में शामिल हो सकते हैं प्रत्येक नवदंपत्ति को गृहस्थ संबंधी पूर्ण सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी,अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रवाल-9827161171 से संपर्क किया जा सकता हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *