Exclusive: केंद्र सरकार में धान से पेट्रोल बनाने की 4 साल से अटकी फाइल पर बोले सीएम बघेल, अगर मोदी सरकार अनुमति दे तो एक-एक दाना खरीदेंगे धान, बरसात क्या ग्रीष्म काल का भी खरीदेंगे धान, तो वही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष साव ने किया पलटवार: हर मामले में बघेल केंद्र गवर्मेंट के खिलाफ बोलना बंद करे

बालोद– केंद्र सरकार द्वारा धान से एथेनॉल बनाने की फाइल को 4 साल से रोकने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत सरकार एथेनॉल को लगातार प्रमोट कर रही है। भारत सरकार की तरफ से कही कोई दिक्कत नही है। वही अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल अनावश्यक केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद करे। जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने है हर मामले में केंद्र सरकार को दोषारोपण करने का काम करते है। वही अरुण साव ने सीएम बघेल से सवाल किया को वे बताये आज छत्तीसगढ़ के 16 लाख गरीब परिवार किनके कारण से प्रधानमंत्री आवास से वंचित हुए है….? साव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार लगातार पैसे दे रही है, बावजूद आज 16 लाख परिवार घर से वंचित है और जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल लोगो के घरों तक समय पर नही पहुच रहा है।

दरअसल आज 19 फरवरी को बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोरर में सरहरगढ़ महोत्सव में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम बघेल ने कहा कि 4 साल से केंद्र सरकार ने धान से पेट्रोल बनाने की फाइल को अटका दिया है। फाइल पीएमओ में अटकी है। अगर केंद्र सरकार अनुमति देती है, तो हम एक एक दाना धान किसान से खरीदेंगे। गर्मी और बरसात दोनों सीजन के फसल का धान खरीदेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जितना राज्य और केंद्र को चावल चाहिए उंसके बाद भी किसान के पास धान बच रहा है और केंद्र सरकार धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति देती है तो हम बरसात क्या गर्मी सीजन का भी धान खरीदेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *