पूर्व विधायक की सक्रियता- बूथ सशक्तिकरण अभियान में पहुंचे खिलावन, तो वहीं पूर्व विधायक के ग्रह ग्राम नगरदा में हनुमान जयंती पर भगवामय हो गया पूरा गांव

सक्ती– शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू बीते साल- 2018 में अपने प्रथम विधायक कार्यकाल के समाप्त होने के पश्चात निरंतर सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने भले ही 2018 के चुनाव में उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया, किंतु क्षेत्र में पार्टी के एक सशक्त सेवक के रूप में डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता देखी जा रही है, डॉक्टर खिलावन साहू जहां क्षेत्र में लोगों के सुख-दुख में पहुंचते हैं, तो वही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं, एवं डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता को देखकर लोग कहते हैं कि आज 2013 से 2018 तक का उनका कार्यकाल एक स्वर्णिम अवसर रहा, जब शक्ति क्षेत्र ने विकास के मामले में काफी तेजी से अपनी पहचान बनाई तथा वर्तमान में 2018 के बाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है तथा पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के नेतृत्व में जहां राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करने में भी वे कभी पीछे नहीं हटते तो वही पूरे क्षेत्र में वे सक्रियता के साथ पार्टी के भी सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करते हैं, साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन भी देते हैं तथा पूर्व विधायक की इस सक्रियता को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता यह कयास लगा रहे हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में हो सकता है भारतीय जनता पार्टी उन्हें पुनः अपने उम्मीदवार के रूप में टिकट दे

सक्ती जिला के वनांचल क्षेत्र मे बसा अनुसूचित जनजाति बहुल गांव नगरदा में इस बार पवन पुत्र हनुमान जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। गांव में विराजमान सभी हनुमान मंदिरों में विधिवत पूजा करने के बाद पहली बार भव्य शोभा यात्रा किया गया जिसमे हजारो की संख्या ग्रामवासियों ने शामिल होकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया। जिसमें प्रमुख रूप से सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू,,पूर्व सरपंच जागेश्वर सिंह सिदार,उपसरपंच करम सिंह कंवर, पूर्व उप सरपंच सुफल राम बरेठ, दिल चंद कंवर, गोपाल जयसवाल, बुतकर केन्वट, नंदन जयसवाल, बहोरन साहू, योगेंद्र जयसवाल, विनोद जयसवाल, श्याम चौहान, रूपेश साहू स्वीटी,ऋषि श्रीवास,महेंद्र साहू,तुलेश साहू राखी कंवर, हेमंत जयसवाल, राजेंद्र कंवर, राम लाल राठौर,संतोष दिनकर, पोखर कंवर, राजू प्रजापति, योगेश साहू, रत्ना देवी साहू ,सुलोचना प्रजापति,रवि केन्वट, दिनेश राठौर, अरुण साहू, राजेश साहू,पंकज यादव,अजय बरेठ, संतोष साहू, देवी साहू,नेत सिंह कंवर,बाम्बे यादव, चंद्रपाल साहू, रामा श्रीवास, धरम कंवर, संजय राठौर, सिलन कंवर, अमन जयसवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बुथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक लिया डॉ. खिलावन साहू ने

सक्ती–सक्ती विधानसभा के बाराद्वार मंडल अंतर्गत जर्वे शक्ति केंद्र के बुथ क्रमांक- 82, ग्राम पंचायत बोकरामुडा में बुथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ.खिलावन साहू ने बुथ समिति की बैठक लेकर बूथ की सरचना किया एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत संसद में अभिभाषण का बैठक में वाचन किया। इस मौके पर बुथ पालक गोविंद पटेल,बुथ अध्यक्ष अनिल पटेल, सचिव प्यारे लाल पटेल, BLA 2 अजय पटेल ,उपसरपंच हरीश पटेल,ऋषि श्रीवास,देव लाल पटेल, रामकुमार पटेल ,रमेश पटेल , कावेरी पटेल ,पुरुषोत्तम पटेल ,सुमन राम पटेल ,बिहारी कंवर, हिच्छा राम पटेल, दिव्यानंद पटेल ,संतोष राम,श्यामचौहान,छबीलाल ,लीलाधार ,तेजराम ,शशि भूषण ,राम कृष्णा ,ओमप्रकाश ,चिंताराम ,संजय चौहान ,संतोष चौहान ,योगेश पटेल ,सुरेल ,नागेश,चिरंजीव ,फुलसाय,मिलन, बसंत सूर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *