रेनकोट पहनकर शहर में निकल पड़े स्वच्छता कर्मचारी-
सक्ती-कहते हैं कि जब जिम्मेदारियां सर पर हो एवं दायित्व हो तो फिर भला मौसम भी क्या कर सकता है, नगर पंचायत अड़भार के स्वच्छता कर्मचारी भी अपनी इसी सक्रियता एवं सजगता की मिसाल पेश कर रहे हैं, तथा नगर पंचायत अड़भार के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन तथा सफाई दरोगा विकास देवांगन विक्की के निर्देशन में नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बावजूद स्वच्छता विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर वाहन पर शहर के एकत्रित कचरे को उठाने एवं जाम पड़ी नालियों को साफ करने के लिए निकल पड़े तथा स्वच्छता कर्मचारी बारिश के चलते रेनकोट पहनकर भी अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता के साथ निर्वहन करते नजर आए तो वहीं इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों ने कहा कि आज बारिश के बावजूद यदि कचरा शहर में पड़ा रहेगा तो कहीं न कहीं उससे बीमारियां फैलेंगी तथा हम सभी स्वच्छता के इस महा अभियान में सभी के सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं