छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ 17 एवं 18 सितंबर को रायपुर पहुंचकर करेंगे सामूहिक हड़ताल

महासंघ की सक्ती इकाई के द्वारा हड़ताल को सफल बनाने ली गई बैठक-

सक्ती— लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपने मांग को पूर्ण कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर 17 एवं 18 सितंबर 2021 को सामूहिक हड़ताल अवकाश पर रहने एवं रायपुर में होने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत के सभागार में एक आवश्यक बैठक ली गई बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ इकाई सक्ती पीयूष पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपनी नियमितीकरण मांगों के संबंध में निरंतर शासन प्रशासन को अवगत करा रही है जो की जन घोषणा के बिंदु क्रमांक 11 अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी तथा बिंदु क्रमांक 30 राज्य सरकार की नौकरियों में आउटसोर्सिंग बंद होगी शासकीय विभागों के 1लाख रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा उल्लेखित है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में जन घोषणा पत्र के प्रतिकूल कई विभागों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जा रही है जैसे स्वास्थ्य, विद्युत, उच्च शिक्षा, सहकारिता, राजस्व एवं कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड बस्तर आदि विभाग शामिल है उक्त रिक्त पदों पर कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का समायोजन कर प्राथमिकता के आधार पर नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे अनियमित कर्मचारियों में नियमितीकरण से वंचित एवं छटनी की स्थिति निर्मित हो गई है लंबे समय से अनियमित कर्मचारियों का वेतन वृद्धि नहीं किया गया है वहीं संविदा पुनरीक्षित वेतनमान 1 जुलाई 2021 भी अप्राप्त है जिससे अनियमित कर्मचारी में असंतोष व्याप्त है एवं महासंघ इस प्रकार से हो रही सीधी भर्ती का पुरजोर विरोध करता है उन्होंने आगे कहा कि प्रांतीय आह्वान पर “वादा के सुरता म” नियमितीकरण वेतन वृद्धि एवं छटनी रोको 3 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर 17 एवं 18 सितंबर 2021 को आयोजित प्रांत व्यापी हड़ताल रायपुर में समस्त अनियमित अधिकारी कर्मचारी( सर्व विभाग के योजना परियोजना में कार्यरत समस्त संविदा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर प्लेसमेंट ठेका कर्मी मानदेय जो कि राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारी दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे

वादा के सुरता म क्रमांक 1 जन घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण “वादा के सुरता म” शब्द का उपयोग कर कांग्रेस सरकार को याद दिलाते हुए यह कहा की वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार है वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में अनियमित संविदा दैनिक वेतन कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण की कार्रवाई की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी का लिखित एवं मौखिक वादा किया था जिसे उनके द्वारा निभाया नहीं जा रहा है

सरकार बनने के बाद दिलाया था भरोसा

इसी तरह अनियमित कर्मचारियों की महासभा 14 फरवरी 2019 रायपुर स्थित गांधी मैदान पर प्रदेश के मुखिया मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशिष्ट अतिथि सांसद छाया वर्मा गिरीश देवांगन किरणमई नायक एवं प्रमोद दुबे महापौर रायपुर व लाखों की संख्या में उपस्थित अनियमित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष किसानों का है एवं आने वाला वर्ष कर्मचारियों का होगा पैसा की कोई कमी नहीं है अनियमित कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के लिए कमेटी की घोषणा भी इसी मंच से की गई लेकिन दिलाए गए भरोसे पर आज तक कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी

कोरोना काल में नहीं मिली मदद

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा रायपुर चलो आह्वान के संबंध में प्रचारित प्रचार सामग्री में बताया गया है कि कोरोना काल में बहुत से साथी कार्य के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हुए और कई साथी असामयिक मृत्यु के काल में समा गए जिसमें दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली व अनुदान राशि भी नसीब नहीं हो रहा है संविदा कर्मचारियों का प्रति दो वर्षों के वेतन वृद्धि को 20% से घटाकर 12% कर दिया गया वहीं जुलाई 2021 में पुनरीक्षित वेतन वृद्धि भी आप्राप्त है अनियमित दैनिक वेतन भोगी प्लेसमेंट मानदेय अंशकालिक कर्मचारियों को अल्प वेतन दिया जा रहा है जबकि महंगाई चरम सीमा पर है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *