कार्यवाही के बाद भी उतार दी 2 मशीन, अवैध रेत खनन व परिवहन करते हुए विवादित पोड़ खदान में 3 चैन माउंटेन मशीन और 9 हाइवा जब्त, मचा हड़कंप

बालोद- जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां जिले के सबसे विवादित पोड़ रेत खदान में बीती रात रेत का अवैध खनन और परिवहन करने पर 3 चैन माउंटेन मशीन और 9 हाइवा को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। खनिज एवं पुलिस विभाग ने सयुंक्त कार्यवाही की हैं। कार्यवाही के दौरान बताया जा रहा है की सुबह तड़के 5 बजे तक कार्यवाही चलती रही। जब्त किए गए 2 चैन माउंटेन मशीन को मरकाटोला कैंप में, एक चैन माउंटेन मशीन को मौके पर ही (रेत खदान) जब्त कर रखा गया हैं। वही 5 हाइवा को जब्त कर पुरुर थाना को सुपुर्द किया गया हैं। उक्त कार्यवाही से खनिज माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जब्त किए वाहनों में लाखों रुपये की पेनाल्टी लगाकर चालानी कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान भाजपा नेता सौरभ लुनिया मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने स्वंय खड़े रहक़र कार्यवाही करवाई। उन्होंने बताया की यह पूर्व की कांग्रेस सरकार नही है, जहां अवैध कार्यों और काले कारोबार को संरक्षण दिया जाएगा। ये मोदी की गांरटी और विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार हैं। जो भ्रष्टाचार के खिलाफ है और भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ का परिकल्पना लिए कार्य कर रही है। इस तरह के अवैध कार्यों को भाजपा ने न पहले संरक्षण दिया है और आगे देगी। सौरभ ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार से अवैध रेत खनन और परिवहन की सूचना मिलेगी वहां तत्काल कार्यवाही करवाई जावेगी। अवैध कार्य बिल्कुल बर्दाश्त नही होंगे।


बता दे कि उक्त रेत खदान में कुछ दिनों पूर्व भी चैन माउंटेन मशीन और हाइवा जब्त की कार्यवाही की गई थी। बावजूद खनिज माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि कार्यवाही के बाद फिर से दोबारा 1 नही 2 नही बल्कि 3 चैन माउंटेन मशीन से पोड़ रेत खदान में रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था। बताया जा रहा है उक्त पोड़ रेत खदान के संचालन में कई लोग शामिल हैं, जब चैन माउंटेन मशीन और हाइवा जब्त की कार्यवाही की जा रही थी, तब सभी मौके पर पहुच कार्यवाही नही करने हाथ जोड़ते रहे। पूर्व में भी इसी रेत खदान में 2 हाइवा और 1 चैन माउंटेन मशीन पर गुरुर राजस्व और पुरुर पुलिस ने कार्यवाही की थी। फिर कुछ दिनों बाद उसी खनिज माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए पहले की खड़ी हुई एक चैन माउंटेन मशीन और 2 और चैन माउंटेन मशीन को उतार रेत का अवैध खनन करने जुट गए थे। जिसके बाद मौके पर खनिज व पुलिस को सयुंक्त टीम पहुचकर 2 चैन माउंटेन मशीन को बड़ी वाहन ट्रेलर में लोडकर मरकाटोला कैम्प में रखा गया।

वही भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार अवैध काम बर्दाश्त नही किया जाएगा। चाहे वह रेत का अवैध कारोबार ही क्यों न हो। जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कलेक्टर व एसपी से मिलकर अवैध कामो में नकेल कसने और कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *