सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में सेजेस जंजगिरी में प्रवेश उत्सव संपन्न

कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी मध्यम विद्यालय जंजगिरी में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में कक्षा पहली, छठवीं, नवमी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को संयुक्त रूप से तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर तथा पुस्तक व गणवेश भेंट कर प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा गणेश जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सेजेस जंजगिरी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उन्हें पुरस्कृत किया गया । तत्पश्चात नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तक व गणवेश भेट किया गया। संस्था प्रमुख मिनि गोपीनाथन ने विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया, जिसमें दोनों माध्यम में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने व खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल कर विद्यालय को उन्नति की ओर अग्रसर करना भी शामिल है। इसी तारतम्य में कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, एसएमडीसी के अध्यक्ष रूपेश साहू एवं पार्षद लोकेश साहू ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रवेश उत्सव की बधाइयां दी। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल जी ने आए हुए ग्राम पालकों एवं गणमान्य नागरिकों तथा समस्त शिक्षक एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि- ” शिक्षक जो भी करता है वह बच्चों के हित के लिए ही होता है यदि शिक्षक कोई काम करता है तो उसमें भी बच्चों की भलाई छुपी होती है, इसलिए पालक को हमेशा शिक्षक पर विश्वास रखना। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही कल का भविष्य हैं इसलिए इन्हें अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए उन्होंने स्कूल के डोम शेड के निर्माण का भी आश्वासन दिया। उषा दुबे वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया मंच संचालन पूर्णिमा सोनकर एवं श्रुति पांडे द्वारा किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *