प्रधान पाठक बोधराम साहू को सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई, विकास खंड शिक्षा अधिकारी राठौर ने कहा- एक निर्धारित समय के बाद शासकीय सेवाओं में होती है सेवानिवृत्ती, संकुल समन्वयको ने भी किया साहू के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम

सक्ति- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत नवापारा कला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक बोधराम साहू को उनकी अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई, उक्त कार्यक्रम पर विकासखंड सक्ति के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर,खंड समंवयक सक्ति ए आर धृतलहरे, संकुल संन्वयक मोहन प्यारे पटेल, सरपंच प्रतिनिधि रामनाथ पटेल, सचिव राजेश पटेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पटेल, प्रधान पाठक गण मनहरण पटेल टेमर,हीरानंद साहू सोंठी, कीर्तनलाल यादव नवापारा कला, फडेन्द्र दर्शन टेमर, नरेंद्र सिदार टेमर, सत्या कौशिक कनेटी, देवनारायण राठौर सिंघनसरा, व्याख्याता दीपसिंह बघेल, शिक्षक गण- विजय दिवाकर, ललिता बघेल,  दिव्या बंजारे,उषा सिंह, विद्या साहू धनेश राम पटेल, पूनमचंद चौहान टेमर, युगेश कुमार भारद्वाज, लोकेश्वर सोन नवापारा कला, प्रेमप्रकाश महंत सरोज दास महंत सिंघनसरा, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका लीला महंत, लक्ष्मी राठौर, ग्राम के गणमान्य नागरिक देवी सिंह कंवर, चेतन पटेल, शिवप्रसाद यादव,लीलाधर पटेल, रतन पटेल ,सीता बाई कंवर, ललिता कंवर,सरिता पटेल एवं ग्राम पंचायत के सदस्य गण एवम विद्यालय के छात्र/छात्राएँ आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन महेश राम साहू व्याख्याता एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास द्वारा किया गया

 

संकुल समन्वयको ने भी बोधराम साहू के रिटायरमेंट पर किया विदाई समारोह का आयोजन

साक्ति– प्रधान पाठक बोधराम साहू के सेवानिवृत्त होने पर संकुल समन्वयको ने भी विदाई समारोह का आयोजन किया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शक्ति के शिक्षा अधिकारी के पी राठौर प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राठौर ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय सेवा में एक निर्धारित समय के बाद हम सभी अलग कर दिए जाते हैं तथा सेवारत होते होते हम अपने परिवार को भी व्यवस्थित कर सेवानिवृत्त होते हैं, जिससे आने वाला समय में हमारा जीवन भी सुखमय रहता है, वहीं इस अवसर पर शिक्षक बोधराम साहू के रिटायरमेंट होने पर उपस्थित जनों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए शाल श्रीफल के माध्यम से उनका सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित भोलाशंकर तिवारी, मदन जायसवाल, सत्येंद्र चौहान, कीर्ति चंद्रा, घनश्याम साहू, प्रधान पाठक हीराराम चंद्रा मौजूद थे,तथा प्रधान पाठक हीराराम चंद्रा ने भी इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *