शहर पहुंच रहे हाथी, 6 से 7 की संख्या में देखे गए

कोरबा। कोरबा शहर के पास हाथियों का दल पहुंचा है. बीते दिनों जांजगीर से हाथियों का दल बिलासपुर पहुंचा था. संभवत हाथियों का ये दल वहीं हो सकता है. नगर निगम में बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से लोगों में उत्साह के साथ दहशत भी है. जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल में लगभग 6 से 7 की संख्या में हाथी है. जिन्हें सर्वमंगला मंदिर के पास ग्राम सोनपुरी, जटराज, बरबसपुर से लगे भिलाई खुर्द में निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग में नदी के आसपास देखा गया है. नगर पालिक निगम क्षेत्र से लगे इलाके में हाथियों को देखे जाने से लोगों में कौतूहल के साथ दहशत का भी है.

कोरबा-चाम्पा मार्ग में शहर के नजदीक, भिलाईखुर्द, बरबसपुर हसदेव नदी में रात से हाथियों ने डेरा डाला है. पूरा इलाका कोरबा वन मंडल में शामिल है. हाथी दल अपने सैंकड़ों साल पुराने कॉरिडोर के अनुसार चल रहा है. जंगली हाथियों के दल ने बिलासपुर के सोंठी जंगल के रास्ते जिले में प्रवेश किया. हाथी दल दो दिन से जांजगीर क्षेत्र में विचरण कर रहा था. इसमें 5 छोटे हाथियों सहित 13 हाथी मौजूद हैं. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखा हुआ था. अलग-अलग दस्ते क्षेत्र में तैनात किए गए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *