CG में हाथियों ने मचाया उत्पात, दो घरों को बेरहमी से तोड़ा

जीपीएम। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के मरवाही रेंज के पंडरीपानी और गुल्लीडांड में 2 हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। यहां 5 लोगों के मकान और पांच किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। दरअसल, मरवाही के गुल्लीडांड़ के जंगल में दो दंतैल हाथियों का दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से करीब एक महीने बाद लौटा है। जो कि मरवाही रेंज में डेरा जमाए हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वन कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग के मुताबिक स्थिति सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई है। अब हाथियों के धपनिपनी, मटियाडांड़, रूमगा, पसान परिक्षेत्र, गुल्लीडांड़, सेमरदर्री, सचराटोला और घुसारिया बीट में जाने की संभावना है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने और दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *