राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित दशकों पुरानी महावीर गौशाला के चुनाव संपन्न- नए अध्यक्ष चुने गए समाजसेवी सियाराम अग्रवाल, सत्यनारायण सिंघानिया मंत्री पद हेतु सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित, 900 गायों का पालन पोषण सेवा कर रही गौशाला समिति

नए चुने गए अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने कहा- गौ माता की सेवा ही प्रमुख ध्येय: महावीर गौशाला के सेवा कार्यों को और अधिक करेंगे विस्तारित

सेवा कार्यो के लिए छत्तीसगढ़ शासन के यति यतन लाल सम्मान से सम्मानित है श्री महावीर गौशाला समिति

सक्ति-गोपालन, गौ सेवा को अपना ध्येय वाक्य मानकर संचालित छत्तीसगढ़ की अग्रणी, एवम् छत्तीसगढ़ शासन से यति यतन लाल पुरस्कार प्राप्त संस्था महावीर गौशाला, रायपुर के नवीन सत्र के चुनाव, चुनाव अधिकारी सीए पुखराज जैन, सहायक चुनाव अधिकारी विनय शर्मा के नेतृत्व में चुनाव की प्रक्रिया  महावीर गौशाला स्थित सभागार में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष हेतु अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी योगदान देने वाले सियाराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित सिंघानिया, मंत्री सत्यनारायण सिंघानिया, कोषाध्यक्ष गोकुलदास डागा, सहमंत्री श्री श्रीराम अग्रवाल निर्वाचित घोषित किए गए

26 फरवरी को महावीर गौशाला समिति की निर्वाचन हेतु आयोजित सभा में सभी के नामों पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति जाहिर करते हुए इन्हें सर्व सम्मत पदाधिकारी घोषित किया,निर्वाचन की प्रणाली में सीए पुखराज जैन ने सभा से अलग-अलग पदों के लिए नाम आहूत किया, और अंत में सभी सर्व सम्मत नामों पर सर्वसम्मति बनती गई जिसे चुनाव अधिकारी ने, बारी-बारी से निर्वाचित घोषित किया,सभा में वरिष्ठ सदस्य शिवराज भंसाली, ललित तिवारी, मनमोहन अग्रवाल ,सुभाष अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रोहित सिंघानिया , बी एच मिश्रा,गोपाल मिश्रा, सूरज प्रकाश राठी, रामरतन साहू, हरीश जग्गी, शिव सिंघानिया राधेश्याम अग्रवाल राजू डॉ मनोज मुरारी लाल अग्रवाल, अजय खेतान, नंदकिशोर अग्रवाल, एसके भार्गव, महेंद्र पांडे, अजीत कुमार, आनंद शर्मा, राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा, राणा जय कुमार भारती, वेदव्रत आर्य, अशोक कुमार लालवानी, अरविंद सील, प्रमेंद्र पांडे, सुजीत ठाकरे, पंडित पंकज शुक्ला, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, जय अग्रवाल, नवीन भूषणिया, श्लोक अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे,सभा के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष, गोकुल दास डागा ने पढ़ा और चुनाव अधिकारी सहित सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, गौ माता की सेवा ही उनका प्रमुख ध्येय है, वे आप सभी के सहयोग से इस महावीर गौशाला को न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे भारतवर्ष में पहचान दिलाने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे,  महावीर गौशाला में लगभग 900 गायों का पालन पोषण होता है। मौदहापारा में 550 के करीब,और तर्रा स्थित गौशाला में लगभग 350 गाय हैं, जिनमें से मात्र 144 गाय दुधारू, दूध देने वाली गाय है, इनसे लगभग 800 से 900 किलो दूध प्रतिदिन प्राप्त होता है। उन्होंने इस गौशाला को ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए पूर्व अध्यक्षों स्व.श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल, स्वर्गीय निरंजन लाल अग्रवाल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि, इन गोलोक वासी अध्यक्षों के साथ-साथ निवर्तमान अध्यक्ष  रामजी% लाल अग्रवाल को इस गौशाला को ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय जाता है, उनके इस कार्य को वे लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *