सीएम योगी के प्रबंधन का असर, यूपी के 50 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, न हुई कोई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन को लेकर योगी सरकार की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री (ACS) नवनीत सहगल का बयान सामने आया है, जो बताता है कि राज्य के 75 जिलों में से 50 जिले ऐसे जिले हैं, जहाँ 8 अगस्त 2021 को एक भी कोरोना केस रिपोर्ट नहीं हुआ। इसके अलावा 10 ऐसे जिले भी हैं जहाँ अब एक भी कोरोना का सक्रीय मामला नहीं है।

एक प्रेस वार्ता के दौरान ACS नवनीत सहगल ने कहा कि, ‘बीते 24 घंटों में, यूपी के 75 में से 50 जिलों में कोविड-19 का कोई नया केस सामने नहीं आया और राज्य के 10 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई एक्टिव केस नहीं है।’ उन्होंने कहा कि लोगों को सावधान रहना चाहिए और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।  सहगल ने जिन 10 जिलों के COVID-19 मामलों से मुक्त होने का जिक्र किया है, उनमें अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, मिर्जापुर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ का नाम है। सहगल के मुताबिक, संक्रमण अभी काफी कम है, लेकिन इस समय सावधानी बरतनी जरुरी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त को कुल 58 नए केस दर्ज किए, गए जबकि 49 मरीज रिकवर हुए। इसी के साथ राज्य में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। अब वहाँ सिर्फ COVID-19 के 593 एक्टिव केस हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज ‘चिकित्सा सम्मेलन’ में योगी सरकार के प्रबंधन की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि यूपी में पीएम मोदी की अगुवाई में 30 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं और ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तहत तक़रीबन 7.57 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *