एक्शन में ईडी, राडार पर अफसर : 35 करोड़ का निवेश, 4 किलो सोना, डायमंड बरामद

आईएएस समीर बिश्नोई, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी 8 दिन की रिमांड पर

 रायपुर, छत्तीसगढ़ में तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी रही। गुरुवार को सुबह 5.40 बजे आईएएस समीर बिश्नोई तथा 5.40 को कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को ईडी के द्वारा हिरासत में लिया है। दोपहर उपरांत समीर बिश्नोई अन्य का मेकाहारा में मेडिकल चेकअप के बाद विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के समक्ष तीनों आरोपियों को पेश किया गया। ईडी ने 14 दिन की रिमांड की पेशकश की थी जिस पर तकरीबन 5-6 घंटे तक चली बहस के बाद तीनों आरोपियों को 8 दिन की लोकल रिमांड दी गई है। ईडी के अफसरों के द्वारा कोर्ट को बताया गया कि आरोपी आईएएस समीर बिश्नोई के यहां से 4 किलो सोना, 47 लाख रूपए नगद और कीमती डायमंड बरामद किए गए है। वहीं कोल व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी एवं फर्म के द्वारा तकरीबन 30-35 करोड़ निवेश किए जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए है। सुनील अग्रवाल के द्वारा 20 करोड़ कोलवासरी खरीदी के सौदे के कागजात बरामद हुए है। लक्ष्मीकांत तिवारी से छापे के दौरान 1 करोड़ 25 लाख रूपए ठिकाने लगाते समय बरामद किए गए है। दोपहर तकरीबन 3 बजे से शुरू हुई बहस के बाद शाम 7.30 बजे न्यायाधीश ने आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया। ईडी अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी, पूछताछ में अन्य अफसरों के नाम उजागर होने की भी आशंका जताई जा रही है।

रायगढ़-कोरबा खनिज विभाग के कार्यालय में दबिश
रायगढ़। रायगढ़ खनिज विभाग के कार्यालय में ईडी ने दबिश दी और यहां शुरुआती जांच में ही कई गड़बड़ी सामने आने की खबर है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम रायगढ़ में कागजातों को खंगाल रही है। ईडी की टीम को कोयला परिवहन के टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी, जिसके बाद गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित खनिज विभाग कार्यालय में टीम ने दबिश दी। कार्यालय में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं कलेक्टर कोरबा, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन कोरबा के कार्यालय में भी जांच की खबर है। टीम गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कार्यालय सशस्त्र बलों के कड़ी निगरानी में है। जानकारी अनुसार ईडी के अधिकारी कलेक्टर के साथ उनके चेंबर में मौजूद रहे। ऐसा माना जा रहा है कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू के कार्यकाल में डीएमएफ में की गई कथित गड़बडिय़ों के संबंध में ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
आरक्षक के घर में जांच की खबर, पुलिस महकमें में मचा हड़कम्प
मिली जानकारी अनुसार एक पुलिस आरक्षक के घर में भी ईडी के द्वारा दबिश दी गई है। सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पुलिस आरक्षक अमित दुबे के यहां ईडी की टीम पहुंची और उसे अपने साथ लेकर चली गई। वहीं दस्तावेजों की जांच की भी बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उक्त आरक्षक का महकमे के बड़े अफसरों से भी ताल्लुकात है। बहरहाल आरक्षक के घर में दबिश देने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मचा हुआ है, जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आईएफएस अफसर पर भी कस सकता है ईडी का शिकंजा
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों खनिज, कोल व्यवसायिओं के साथ ही अफसरों को भी राडार पर लिया है। आईएएस समीर बिश्नोई को हिरासत में लेने के बाद यह माना जा रहा है कि अन्य अफसरों पर भी ईडी की गाज गिर सकती है। भ्रष्टाचार में संलिप्त एक सीनियर आईएफएस के यहां भी ईडी की दबिश पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि अरण्य भवन स्थित एक अधिकारी के द्वारा काम स्वीकृति के एवज में तीन प्रतिशत खुद के लिए कमीशन लिया जा रहा है। जिसकी शिकायत दस्तावेजों व अन्य साक्ष्यों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में किए जाने की खबर है।
विश्नोई की पत्नी पहुंची सीएम बघेल के पास, प्रताडि़त करने का लगाया आरोप
आईएएस समीर विश्नोई की पत्नी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी द्वारा प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटे थे। समीर की पत्नी परिजनों के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंचकर शिकायत करते हुए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *