कोयला परिवहन घोटाले में तीन दिन पूछताछ के बाद ईडी ने तीन खनिज अधिकारियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तीन खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम इन तीनों को तीन दिन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर के खनिज अधिकारियों के पास से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उसमें करोड़ों रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया है। ईडी ने धमतरी के जिला सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, बलरामपुर में सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक और कवर्धा में जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ईडी की टीम ने तीन जिलों के खनिज विभाग में अफसरों से की पूछताछ

इससे पहले छत्तीसगढ़ के खनिज परिवहन घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को तीन जिले धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर में एक साथ जांच शुरू की। ईडी की टीम तीनों जिले के खनिज कार्यालय पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की। खनिज परिवहन घोटाले में आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित पांच आरोपित रायपुर के सेंट्रल जेल में हैं।

ईडी के तीन अधिकारी सोमवार सुबह 11 बजे धमतरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। टीम ने जिला सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य व नगर सैनिक मनोहर सिन्हा से पूछताछ की। ईडी की टीम उस समय पहुंची जब धमतरी के दर्री और दोनर रेत खदान के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी। ईडी के अधिकारियों ने खनिज विभाग के तीनों अधिकारियों से बंद कमरे में पूछताछ की। ईडी की पूछताछ सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो शाम सात बजे तक जारी थी।

उल्लेखनीय है कि सात सितंबर 2022 को सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा के रायगढ़ आवास से आइटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए थे। आइटी जांच के बाद ही पैकरा का ट्रांसफर धमतरी हुआ है। उधर, बलरामपुर में भी ईडी की तीन सदस्यीय टीम संयुक्त जिला कार्यालय के खनिज शाखा में पहुंची। यहां सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक से पूछताछ की। बारिक इसके पहले रायगढ़ में पदस्थ थे। रायगढ़ में पहले भी ईडी की टीम ने जांच की थी। इसके बाद अवधेश बारिक का स्थानांतरण बलरामपुर में हो गया था। कवर्धा में ईडी की टीम पहली बार पहुंची। कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर ईडी की टीम ने खनिज विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की। जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक से पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि पूर्व में संदीप नायक सूरजपुर जिले में पदस्थ थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *