हरी सब्जियां सस्ती होने से रसोई में लौटी रौनक

बिलासपुर। सोमवार की सुबह बिलासपुर के चिल्हर सब्जी बाजार में ज्यादातर हरी साग सब्जियां सस्ती बिक रही है। टमाटर से लेकर गोभी,भाटा,लाल भाजी, पालक और मेथी सहित बरबट्टी, बींस, भिंडी, ग्वारफली 10 से 20 रुपये किलो भाव है। गृहणियों की मानें तो रसोई में अब रौनक लौट चुकी है। दो से तीन प्रकार की सब्जियां बन रही है।

मिर्ची, गाजर, अदरक, प्याज, करेला, परवल,धनिया मिर्ची, मूली, गाजर, व हरे मटर का भव भी कम हो चुका है। यानी चिल्हर बाजार में अब लगभग सब्जियों 20 रुपये प्रतिकिलो है। धनिया, मेथी का दाम भी गिर चुका है। थोक बाजार में मूली तीन रुपये प्रतिकिलो भाव था वहीं चिल्हर बाजार में 10 रुपये बिक रहा है। तोरवा निवासी पुष्पा मोहंती कहती है कि मौसम में बदलाव और लोकल आवक के बढ़ने से सब्जियों के दाम गिरने लगा है।
टमाटर सहित अन्य सब्जियों का भाव तेजी से कम होने लगा है। थोक मंडी तिफरा के थोक व्यापारी कोमल राम डड़सेना की मानें तो सब्जियों का भाव अभी और कम होने की संभावना है। ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजार, सरकंडा एवं रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार चिल्हर बाजार में टमाटर 15 रुपये भी बिकने लगा है। हालांकी माल और ग्रीन बाजार में अभी 10 रुपये भाव अधिक मिलेगा। थोक बाजार में आलू 15 रुपये किलो है। जबकि प्याज अभी भी 18 रुपये किलो बिक रहा है। गणपति बाजार के सब्जी विक्रेता राजू सोनकार का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ सब्जियां सस्ती बिक रही है।
बिलासपुर चिल्हर बाजार में सब्जियों का भाव
सब्जी भाव प्रति किलो
आलू 20 से 25
प्याज 20 से 30
टमाटर 20
हरा मटर 30
गोभी 20
लौकी 10
करेला 20
धनिया 15
पालक 10
लाल भाजी 10
मेथी भाजी 15
मूली 10
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *