डॉक्टर के बेटे को नशे की हालत में रफ ड्राइविंग करना महंगा पड़ा

दुर्ग. जिले में शहर के नामी डॉक्टर के बेटे को नशे की हालत में रफ ड्राइविंग करना महंगा पड़ गया। उसने तेज रफ्तार में फार्च्यूनर गाड़ी को चलाते हुए डिवाइडर में चढ़ा दिया। इससे गाड़ी हवा में करीब 4-5 फिट तक उछल गई और सड़क में गिरते ही पलट गई। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना शनिवार सुबह की है। शहर के नामी न्यूरो सर्जन डॉक्टर का बिगड़ैल बेटा नमन तिवारी फार्च्यूनर कार CG 07 BW 9977 जो कि कांग्रेसी नेती और सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह की है को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। वह डीपीएस की तरफ आ था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी और वो कार को इधर उधर चला रहा था। जैसे ही वो लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में 4-5 फिट तक उछल गई। धड़ाम की आवाज आते ही लोग इधर उधर भागे। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पर गिरते ही पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की बाइक चालक बच गया। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *