सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक एवं सोशल वर्कर डॉ. स्नेहा अग्रवाल गोयंका को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड-19 काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजा है,उल्लेखित हो कि स्नेहा अग्रवाल गोयंका ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 काल के दौरान स्थापित आपातकालीन सेवाओं में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते हुए समय-समय पर जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अपना योगदान दिया था, साथ ही डॉक्टर स्नेहा अग्रवाल गोयनका ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की भी कोविड-19 आपातकालीन सेवाओ में अपनी सक्रिय भागीदारी करते हुए अपना योगदान दिया था तथा डॉक्टर स्नेहा अग्रवाल गोयंका को मिले इस सम्मान पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तो वही स्नेहा अग्रवाल गोयंका ने भी कहा है कि उन्हें मिला यह सम्मान सभी प्रदेशवासियों को समर्पित है तथा उनके शुभचिंतकों से ही उन्हें काम करने की ऊर्जा एवं सेवा करने की प्रेरणा मिलती है तथा वे आगे भी इसी तरह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते रहेंगे ज्ञात हो कि डॉक्टर स्नेहा अग्रवाल गोयंका शक्ति शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. शंकरलाल अग्रवाल जी की बिटिया है