मंगल परिणय ग्रुप द्वारा 19 सितंबर को संपन्न हुआ अखिल भारतीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में 450 युवक-युवतियों ने की सहभागीता-

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप द्वारा 19 सितंबर को अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक दिवसीय अखिल भारतीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश भर के विभिन्न शहरों से करीब 450 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में सहभागीता की, तथा परिचय सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के माध्यम से किया गया, जिसमें परिचय सम्मेलन के संयोजक सत्यनारायण लिखमानीया अकलतरा, आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक मोदी कोरबा, अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, राधेश्याम बंसल सहित कोरबा शहर की अग्रवाल महिला सदस्यों ने इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का शुभारंभ अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात ऑनलाइन के माध्यम से ही लोगों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपना परिचय दिया तथा कार्यक्रम को संचालित करने में महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं अग्रवाल सभा कोरबा सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, राधेश्याम बंसल, पवन अग्रवाल महिंद्रा, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे तथा महिला सदस्यों में प्रमुख रूप से सरोज सुनालिया, उमा बंसल,  सीमा सुमन सिंघानिया, निशा अग्रवाल मनीषा मोदी, समता अग्रवाल, रिंकू गुप्ता, शशि अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया, कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ सदस्य अशोक मोदी ने बताया कि आज अग्रवाल समाज के बंधुओं को अपने विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने में ऐसे ऑनलाइन परिचय सम्मेलन भी काफी सार्थक सिद्ध हो रहे हैं, एवं कोविड-19 काल के दौरान 2 वर्षों से ऐसे परिचय सम्मेलनों का आयोजन नहीं होने से समाज बंधु इसकी आवश्यकता महसूस कर रहे थे, एवं सभी के सहयोग से यह परिचय सम्मेलन सफल हुआ है, तथा परिचय सम्मेलन के माध्यम से आने वाले दिनों में यह संबंधों में तब्दील होगा तथा परिचय सम्मेलन की सफलता को देखते हुए नियमित रूप से ऐसे आयोजन करने की दिशा में सकारात्मक कार्य योजना तैयार की जाएगी, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल रायपुर, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई, वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक अग्रवाल रायपुर,राजेंद्र अग्रवाल राजू, कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील रामदास के मार्गदर्शन में यह परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ, तथा इस अवसर पर अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे आयोजनों से समाज के विवाह योग्य बच्चों को एक ही मंच के माध्यम से अपना जीवनसाथी चुनने में काफी सहायता मिलने की बात कही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *