डॉ. रमन सिंह का स्मृति लोप हो गया है : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को स्मृति लोप हो गया है। पहले 56% नहीं 58% आरक्षण का प्रावधान था। वर्तमान में 82% नहीं 76% आरक्षण का प्रावधान है। विधानसभा में चर्चा हुई तो डॉ. सिंह ने विरोध क्यों नहीं किया? भाजपा नहीं चाहती कि आरक्षण मिले। डॉ. रमन एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के विरोधी हैं। सीएम बघेल ने कहा कि राज्यपाल वहीं काम कर रही जो डॉ. रमन कह रहे हैं। भाजपा राजभवन कार्यालय चलाने का काम कर रही है। रमन सिंह सोचते हैं उनका पद छिन गया तो सभी दुखी रहें। मैं काना हो जाऊं तो सभी काना हो जाएं, ऐसी सोच है डॉ. रमन सिंह की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं पंडितों ने जाति व्यवस्था बनाई। प्रधानमंत्री कहते हैं हिंदू धर्म नहीं जीवन शैली है। ऐसे बयानों पर कुछ लोग FIR कराते थे। मेरे पिता के खिलाफ भी FIR कराए, हमने तो गिरफ्तारी भी की। ब्राह्मणों के खिलाफ ऐसी बात हो रही है तो ये संगठन चुप क्यों हैं? जाति शब्द ज्ञाति से बना है, जो जिस काम का ज्ञान रखते हैं वह जाति माना जाता है। भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु नानक देव और छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जी ने जाति को तोड़ने का काम किया, लेकिन फिर से जाति बन गई। यह कहना कि पंडितों ने जाति व्यवस्था बनाई बिल्कुल गलत है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *