छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की डोंगरगढ़ इकाई ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं मीडिया कर्मियों का भी हुआ सम्मान

प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की मौजूदगी में 1 अगस्त को हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

आगंतुक अतिथियों ने कहा- कोरोना कि वैश्विक महामारी से पूरे देश ने महसूस की इसकी पीड़ा

सक्ति-01 अगस्त दिन- सोमवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित होटल स्वागतम में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई- डोंगरगढ़ के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम,प्रदेश सलाहकार लक्ष्मी नारायण सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय डोंगरगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल प्रमुख मौजूद रहे

सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा अतिथियों व कोरोना योद्धाओं का पुष्प माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया,स्वागत के पश्चात संबोधन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, एडिश्नल एस पी नेहा पांडेय, एस डी ओ पी कृष्ण कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम,पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल सहित अन्य अतिथियों ने यूनियन की ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन मिलने की बात कही साथ ही कहा की सम्मान से ऐसी विशिष्ठ हस्तियों में और भी बढ़- चढ़कर सेवा कार्य करने का जस्बा पैदा होता है

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि- वर्ष 2019 में पूरे देश में कोरोना जैसी भयानक महामारी ने देश नहीं बल्कि दुनिया को एक सबक सिखाया, इस महामारी ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया था, जहां एक तरफ लोग आक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी से मौत के मुंह में समा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अपनों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके अपने ही कतरा रहे थे, ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में लगे हुए थे, कोई आक्सीजन पहुंचा रहा था तो कोई चिकित्सा सुविधा देकर उनकी जान बचा रहा था

ज्ञात हो कि यूनियन की डोंगरगढ़ शाखा ने भी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग, नगर पालिका,वन विभाग, मीडियाकर्मी सहित अन्य विभागों व व्यक्तियों ने के साथ संयुक्त सहयोग से कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में अपना अहम योगदान दिया, ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान 01 अगस्त को होटल स्वागतम में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लाक इकाई डोंगरगढ़ के द्वारा किया गया

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के डोगरगढ़ शाखा द्वारा 1 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र,शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन मोरिस जार्ज एवं आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष देवेंद्र गोरले के द्वारा किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *