फंदे पर मिला कुत्ता, होटल चलाने वाला पर लगा मारने का आरोप

दुर्ग। जिले में एक बेरहम युवक ने कुत्ते को मरते दम तक मारा। इसके बाद उसे पेड़ से रस्सी बांधकर फंदे पर लटका दिया। किसी राह चलते युवक ने इसका वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल किया तो अगले दिन उसने कुत्ते को फंदे से उतार कर दफना दिया है।

मामला दुर्ग जिले के निकुम क्षेत्र Nikum Area का है। भुवनेश्वर निर्मलकर (36) अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गांव में भाटापारा हाइस्कूल के पास चाय नाश्ते का होटल चलता है। उसीने कुत्ते को मारकर फंदे पर लटकाया है। पशु प्रेमियों ने जब उसकी शिकायत पुलिस प्रशासन में करने की धमकी दी तो उसने कहा उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कुत्ता पागल हो गया था। कुत्ता उसके बच्चों के साथ-साथ कई मवेशियों को भी काट चुका था।

भुवनेश्वर का कहना है कि कुत्ता राह चलते किसी को भी काटने के लिए दौड़ाता था। इससे क्षेत्र के सभी लोग परेशान थे। जब कुत्ते ने उसके बच्चों को काटा तो उसने उसे मारने की ठानी। 6 जुलाई को उसने कुत्ते को डंडे से मारा। जव वो वहीं ढेर हो गया उसकी सांस चल रही थी तो उसने उसे मेन रोड के किनारे लगे पेड़ में रस्सी से बांधकर फांसी पर लटका दिया। पशु प्रेमियों ने पुलिस में मामले की सूचना दी है, लेकिन अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *