बता दें कि चोरी हुए सभी सामान की कीमत कुल मिलाकर करीब 10 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. उन्होंने कहा है कि वापस इंडिया आने के लिए उन्हें मदद की जरूरत है. वे फ्लोरेंस पहुंचे थे और वहां शहर में उनके साथ लूटपाट हो गई.
एक्टर्स की कार के अंदर से लूटे गए सामान
इस पर मीडिया से बात करते हुए विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने कहा है कि ‘इस यात्रा में सब कुछ शानदार रहा सिवाय इस घटना के. हम कल फ्लोरेंस पहुंचे और एक दिन के लिए रहने का प्लान बनाया. हम अपने ठहरने के लिए एक प्रॉपर्टी देखने गए और अपना सारा सामान बाहर खड़ी कार में छोड़ दिया, लेकिन जब हम अपना सामान लेने वापस लौटे तो हमें ये देखकर झटका लगा कि कार में सेंध लगाई गई थी और हमारे पासपोर्ट, पर्स, पैसे, खरीदारी वाले सारे सामान और हमारे सभी कीमती सामान गायब थे. अच्छी बात ये है कि उन्होंने कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ दिया था.’
फ्लोरेंस की पुलिस ने ये बहाना देकर झाड़ा पल्ला
दिव्यंका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया ने वहां की लोकल पुलिस से बात की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने ये कहते हुए उनके मामले को खारिज कर दिया कि उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण वे उनकी मदद नहीं कर सकते. इसके बाद उन्होंने दूतावास से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से वो भी तब तक बंद हो चुका था.
पैसे नहीं हैं, चाहिए दूतावास से मदद
इसके बाद दिव्यंका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया फ्लोरेंस के पास एक छोटे से शहर पहुंचे और होटल के स्टाफ उनकी मदद कर रहे हैं. हालांकि, उनके पास पैसे भी नहीं है और ऐसे में वे बुरी तरह से फंस चुके हैं और उन्हें दूतावास से मदद की सख्त जरूरत है. हमें भारत वापस आने के लिए टेम्प्ररी पासपोर्ट और दूतावास से जरूर मदद की सख्त जरूरत है, क्योंकि हमारे पास कुछ भी नहीं है.’