दिव्यांगो ने तपती धूप में दिखाया क्रिकेट का जलवा,सक्ती में पहली बार व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पैरों से अक्षम होकर भी व्हील चेयर पर बैठ चलाया बल्ला- शक्ति के इतिहास में हुआ अनोखा क्रिकेट मैच- दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी खेल के मैदान पर दिखाया अपना जौहर, तपती दोपहरी में भी लोग दिव्यांगों का खेल देखने उतरे मैदान में, कार्यक्रम अध्यक्ष के बेटे ने कहा दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का यह जौहर तारीफ ए काबिल

सक्ती-सक्ती में दिव्यांग लोगों ने व्हीलचेयर में बैठकर क्रिकेट खेला दिव्यांग जनों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने उनके उत्साहवर्धन के लिए सक्ती जिले में प्रथम बार राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमे इनके हौसले को देखते हुए चारों प्रतिभागी टीम के लिए इनाम रखा गया है। सक्ती के दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट संघ जिला सक्ती के द्वारा दिव्यांग जन समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और अपने आप को कम न समझे इस उद्देश्य से ऐसे प्रतियोगिता आयोजिन किया।

आयोजन की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवडिन ने कहा की दिव्यांग खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया गया है, इनका खेल देखकर इनके हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है,व्हिलचेयर में बैठकर इनको बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग करते हुए देखना अद्भुत है, छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के संचालक विशिष्ट अथिति टी पी भावे ने कहा की दर्शकों में इनके मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, इनका खेल किसी सामान्य खिलाड़ी से कम नहीं था,दिव्यांग व्हीलचेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय यादव एवं प्रतियोगिता के कोच ओम नेताम ने बताया की मैच का शुभारंभ रायपुर और सक्ती टीम के बीच खेला गया, सक्ती नगर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सक्ती में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजन किया गया है। दो दिवसीय आयोजन में सक्ती, राजनांदगांव, कोरबा, रायपुर की कुल 4 टीम ने हिस्सा लिया है,फाइनल मैच में राजनांदगांव की टीम प्रथम विजेता रही

सक्ती के समाजसेवी राजीव अग्रवाल ने बताया की यह प्रतियोगिता सक्ती जिले में पहली बार आयोजित की गई और लोगों की मानें तो दिव्यांग जन लोगों के उत्साहवर्धन हेतु हमेशा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि दिव्यांग जनों का मनोबल बढ़ता है। नवीन जिला सक्ती में दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है और खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखकर लगता है कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकि उनको अपना हुनर दिखाने का मौका मिले,कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए निवेदिता फाउंडेशन, नवजीवन मुक बधीर स्कूल सक्ती,समाजवादी पार्टी के सर्वेश गुप्ता,मिथलेश साहू,संजय कश्यप,चंदविजय जयसवाल,कोडके मौर्य,ईश्वर जयसवाल,बाबा देवांगन, डॉ आशुतोष जयसवाल,प्रताप अग्रवाल, मुल्लू ठाकुर, सोनू देवांगन,भुरू अग्रवाल का योगदान रहा

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रायपुर और राजनांदगांव व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया जिसमें राजनंदगांव की टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने कर फैसला लिया । रायपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया। रायपुर टीम की ओर से संदीप 37 रन और जितेंद्र ने 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजनांदगांव की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। राजनंदगाव की टीम से संतु कोशले ने शानदार बल्लेबाजी कर। 38 रनों का योगदान एवम 2 विकेट लिए,फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच “संतु कोशले” (राजनांदगांव) को मिला,इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण प्रथम :- राजनांदगांव,द्वितीय:- रायपुर,तृतीय : सक्ति एवम चतुर्थ : कोरबा की टीम रही,विशेष पुरस्कार: बेस्ट बॉलर : हरी सोनवानी (शक्ति),बेस्ट बैट्समैन: संतु कोशले (राजनांदगांव),बेस्ट फील्डर: चूमनलाल (राजनांदगांव) को दिया गया तथा पूरे आयोजन को देखने लोग तपती दोपहरी में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में उमड़ पड़े एवं 2 दिन तक चले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *