संभागायुक्त कावरे ने अर्जुन्दा तहसील का किया गया औचक निरीक्षण व पटवारी कार्यालय में दी दबिश, 184 आवेंदन लंबित पाए जाने पर की नाराजगी जाहिर, प्राइमरी स्कूल रेंहची के बच्चो को कराया अध्यापन, वही आवेदन के बगैर अनुपस्थित रहने पर शिक्षक को थमाया कारण बताओं नोटिस-

बालोद- दुर्ग संभागायुक्त द्वारा सोमवार को जिले के गुण्डरदेही अनुविभाग अन्तर्गत तहसील कार्यालय अर्जुन्दा एवं ग्राम पंचायत रहेंची के पटवारी अभिलेख एवं शासकीय प्राथमिक शाला रेंहची का निरीक्षण किया।  कावरे द्वारा सर्वप्रथम तहसील कार्यालय अर्जुन्दा के निरीक्षण के दौरान वहॉं उपस्थित आम जनता से चर्चा की गई। जिस दौरान ग्राम पंचायत मोंहदीपाट के ग्रामीण सेतलाल द्वारा फर्द बंटवारा हेतु प्रस्तुत आवेदन के विगत कुछ दिवसो से लंबित होने की जानकारी दी गई। जिस पर संभागायुक्त द्वारा तहसीलदार श्रीमती ममता टावरी को प्रकाशन एवं दावा आपत्ति कर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। तहसील कार्यालय में दर्ज प्रकरणों के अवलोकन के दौरान श्री कावरे ने न्यायालय तहसीलदार में कुल 153 लंबित प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार में लंबित कुल 118 प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कुल 184 आवेदन लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री कावरे ने तहसीलदार अर्जुन्दा को त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए साथ ही किसी भी स्थिति में समय सीमा के भीतर ही निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। संभागायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत भवन रेंहची ग्राम पंचायत द्वारा संधारित पंजीयों का अवलोकन किया एवं पटवारी हल्का न. 22 के अभिलेखो की जाँच की गई एवं पटवारी संतोष देवांगन को निर्धारित कार्यालयीन दिवस में संबंधित ग्राम पंचायत भवन एवं पटवारी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

आवेदन के बगैर अनुपस्थित रहने पर शिक्षक को थमाया कारण बताओं नोटिस-
ग्राम पंचायत रेंहची में निरीक्षण के दौरान श्री कावरे द्वारा प्राथमिक शाला रेंहची में कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चो को गणित एवं हिन्दी विषय का अध्यापन कार्य कराया, जिस दौरान बच्चो से गणित के प्रश्न पूछे गए साथ ही हिन्दी विषय का अध्यापन कराया। संभागायुक्त द्वारा शाला में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु उपस्थित सहायक शिक्षक हिमकर लाल देशमुख को निर्देशित किया।प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित रहने पर सहायक शिक्षक राजनाथ योगी को संभागायुक्त ने कारण बताओ नोटिस थमाया।

 

ग्राम गौठान कांदुल का किया निरीक्षण:
संभागायुक्त  कावरे द्वारा गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम कांदुल के निरीक्षण के दौरान गौठान में स्थापित गोबर गैस संयंत्र में सुधार करने के निर्देश दिए एवं गौठान में पौधे की देखरेख एवं ट्री गार्ड के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए गए। स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे अगरबत्ती निर्माण, पापड़ उत्पादन, केला उत्पादन एवं मशरूम उत्पादन का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कांदुल सरपंच प्रतिभा देवदास ने बताया कि गोधन न्याय योजनान्तर्गत हितग्राही तिरथ बाई द्वारा 216.21 क्विंटल गोबर विक्रय किया जिससे उन्हे 43 हजार 242 रूपए का लाभांश प्राप्त हुआ। संभागायुक्त ने महिला समूहों को अधिक से अधिक गतिविधियों के माध्यम से आजिविका संवर्धन एवं आर्थिक लाभ हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान अश्वन पुसाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही दीपक चन्द्राकर नायब तहसीलदार अर्जुन्दा, रेखूराम साहू सचिव ग्राम पंचायत कांदुल उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *