जिला ग्रामीण/ बृहताकार / कृषक आदिमजाति /प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती ने कलेक्टर को सौंपा 2 नवंबर को ज्ञापन,जैजैपुर के सहकारिता विस्तार अधिकारी को हटाने की करी मांग, साथ ही 04 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

विगत वर्षों की प्रोत्साहन एवं कमीशन राशि तत्काल दिलाने की करी मांग

शक्ति- सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला शक्ति के पदाधिकारी/ सदस्यों ने 2 नवंबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जेठा पहुंचकर जिले की आईएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा, इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष एकलव्य चन्द्रा,महासचिव शब्बीर सूर्यवंशी एवम कोषाध्यक्ष कोमल प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन के दौरान शक्ति जिले के नोडल अधिकारी अश्वनी पांडेय भी मौजूद रहे

इस दौरान समिति की ओर से अपने ज्ञापन में बताया गया है कि हमारी सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 10/10/2022 को धान खरीदी की समस्याओं को लेकर 4 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया था, जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई निराकरण नहीं किया गया है,एवम 29/10/2022 को समुदायिक भवन सक्ति में धान खरीदी संबंधित महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसमें हमने अपनी समस्याओं को रखनी चाही मगर हमारे अधिकारियों द्वारा हमे बोलने नहीं दिया गया व हमें अपमानित कर बैठक समाप्त कर दिया गया,जिससे हम जिले के समस्त कर्मचारी हताहत हैं,एवम सहकारिता विस्तार अधिकारी कैलाश कश्यप (सीईओ जैजैपुर) ने हमारा अधिकार का हनन किया है, हमारा अपमान किया है, एवं कर्मचारियों को फोन के माध्यम से धमकी दे रहा है, इसे तुरंत हटाया जाए,पिछले वर्ष की प्रोत्साहन एवं कमीशन की राशि अभी तक समितियों को नहीं मिला है। शीघ्र दिलाई जावे, धान खरीदी प्रासांगिक व्यय की राशि बढ़ाई जावे,धान खरीदी में उठाव महत्वपूर्ण समस्या है, 72 घंटो का अनुबंध प्रमाण पत्र समितियों को दिलाई जावे एवं सुखत का प्रावधान किया जावे प्रमुख रूप से शामिल है

तथा संघ के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया है कि तत्काल उनकी मांगों पर कार्रवाई की जाए इस दौरान जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने भी संघ द्वारा प्रेषित ज्ञापन पर जिलाधीश महोदय से चर्चा कर आवश्यक पहल करने की बात कही है वही सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला शक्ति की कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा महासचिव शब्बीर सुरवंशी कोषाध्यक्ष कोमल प्रसाद चंद्रा,संरक्षक- सुशील कुमार राठौर (शक्ती) उदित चन्द्रा (जैजैपुर),विशेष सलाहकार- श्यामलाल साहू (मालखरौदा), रितेश सिंह (बाराद्वार), पिताम्बर निषाद (चन्द्रपुर) विजय खाण्डे (छपोरा), उपाध्यक्ष– शोभनाथ चन्द्रा (बाराद्वार) सुष्पेन्द्र सिंह चन्द्रा (जैजैपुर) देशमुख शुक्ला (हसौद) (चन्द्रपुर),सचिव- भागवत चन्द्रा (मालखरौदा) सहसचिव-छत्रपाल श्रीवास चन्द्रपुर,प्रवक्ता – सुरेश सिदार (छपोरा),अरविंद तिवारी बाराद्वार,मोहन नामदेव अड़भार,संगठन मंत्री- कुसतराम चन्द्रा (बिर्रा) दाताराम राठौर (बाराद्वार), हरप्रसाद कश्यप (हसौद ),शिवकुमार साहू (डमरा), विष्णु प्रसाद वैष्णव (जैजैपुर), बुध्देश्वर साहू (शक्ती) अरुण कुमार साहू (सक्ती),मिडिया प्रभारी– दिलीप कुमार जांगडे (जैजैपुर) गजेन्द्र चन्द्रा (मालखरौदा),एवम पुरूषोतम बरेठ (सक्ती) प्रमुख है

ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी धान खरीदी के दौरान एवं धान खरीदी के पश्चात संघ द्वारा उनके हित में शासन द्वारा कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन एवं हड़ताल भी की गई थी तथा इस वर्ष पुनः संघ की 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन कितनी सकारात्मक पहल करता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा किंतु यदि संघ की बातों को नहीं माना गया तो हो सकता है शासन को 1 नवंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था बनाने में कुछ दिक्कतें हो

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *