छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष को मोबाइल से मिली धमकी ,साइबर सेल करेगी जांच 

तिल्दा- नेवरा। क्षेत्र के विभिन्न विभागों में ब्याप्त भ्रष्टाचार व धांधली को छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पत्रकार गण अपनी कलम की ताकत उजागर कर रही है, और उन पर प्रशासन की सहयोग से कार्यवाही भी किया जा रहा है ,जिसके चलते कालाबाजारी मे लिप्त लोगों की सांसें फूल रही है। और वे मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारियों को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी भी दे रहे है। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार जगत की गरिमा को बरकरार रखते हुए छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन क्षेत्र में पत्र लेखन के साथ साथ जनहित के मुद्दों को भी प्रमुखता से उकेर रही है ।हाल ही में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों के मध्य आबंटित खाद्यान्न की कालाबाजारी को छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन ने विभीन्न‌अखबार ,न्यूज चैनलों के माध्यम से प्रकाशित कराया था ,वहीं संबंधित सक्षम अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की अपेक्षा की थी।इस मसले पर खाद्य विभाग व एस डी एम तिल्दा -नेवरा ने गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी बिठाया ,और कुछ ही दिनों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित दुकानों के आई डी को उनके खामियां के चलते निरस्त किया गया है, रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड के ग्राम सरोरा,भुरसुदा,व ग्राम पंचायत परसदा के उचित मूल्य दुकान पर कार्यवाही की गाज गिरी ,इन दुकानों को तुलसी , एवं बिलाडी से अटैच किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही की हवा चलती ही छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत को मोबाइल के माध्यम से अज्ञात तत्व का धमकियां आने लगा जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के द्वारा तिल्दा -नेवरा आरक्षी केन्द्र में किया गया है। तिल्दा-नेवरा पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंपी जावेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *