जर्वे भाटापारा के दशहरा एवं मडई महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल

टिकेश्वर ने कहा-दशहरे का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक

सक्ती- ग्राम जर्वे भाटापारा में प्रथम वर्ष भव्य दशहरा एवं मड़ाई मेला एवम दिलीप राय नाईट डांस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि टिकेश्वर गबेल जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-20 प्रमुख उपस्थित रहे, गबेल ने कहा कि रामायण में राम और सबरी संवाद को वर्तमान समय में हिंदू एकता का प्रतीक है एवम महिलाओ के अपमान करने वाले का दण्ड उसके पूरे साम्राज्य का विध्वंस से पूरा होता है, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर ने कहा की जर्वे भाटापारा में दशहरे एवं मडई महोत्सव का आयोजन काफी प्रसन्नता का विषय है,एवं पूरे क्षेत्रवासी इस आयोजन के माध्यम से अपनी एकजुटता और भाईचारे को प्रदर्शित कर रहे हैं,

 

साथ ही मैं पूरे क्षेत्रवासियों को इस भव्य कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं , साथ ही आप सभी इसी तरह से आने वाले वर्षों में भी भव्यता के साथ ऐसे आयोजन करते रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत करमा नृत्य के साथ गाजे बाजे पटाखे के साथ किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरदयाल सिंह पटेल, गेंदराम मनहर, गजेंद्र राठौर, ज्ञानीक खंडे, गोपाल गौतम रहे। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा फूलमाला से अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष अश्वनी बरेठ, निलेश श्रीवास योगेश खूंटे द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन गेंदराम मनहर द्वारा किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *