जिला नामदेव समाज ने समाज के उत्थान को लेकर मीटिंग हुई शांति पूर्वक संपन्न

आज कबीरधाम जिले के नामदेव समाज का बैठक में सबसे पहले संत श्री नामदेव जी के तेल चित्र पर श्री फल व माला के साथ सभी ने मिलकर पूजन करने के बाद
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष  अभिताब नामदेव/ विजय नामदेव ने समाज के भवन मंदिर निर्माण हेतु कार्यवाही एवम आय व्यय से सभी को अवगत करवाया गया
कुछ सामाजिक लोगो जो सामाजिक दिशा से भटक गए थे ,उन्होंने पुनः समाज में वापसी के लिए निवेदन किया और जिलाध्यक्ष को संरक्षक रविशंकर नामदेव कहा गया की किसी के ब्यान पर जवाब सार्वजनिक ग्रुप में नही देने का निर्देशन दिया गया उन्हे मीटिंग में बुलाकर निराकरण करने की सलाह दी गई सचिव कैलाश नामदेव वही पर समाज के लोगो को सामाजिक शुल्क पटाने की बात कही जिसपर पर सहमति बनी
समाज के अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई वही पर सामाजिक सोशल साइड पर हुए विवाद के विषय में श्री कृष्णा नामदेव को सामाजिक रूप से कॉल करने पर भी उनके द्वारा किसी का फोन नही उठने के कारण उनके खिलाफ समाज के लोगो में रोष दिखा समाज के लोगो ने इस प्रकार के कृत्य की निन्दा कि और भविष्य में ऐसे करने वाले पर सख्त करवाही की बात कही गई

जितेंद्र नामदेव / मनोज नामदेव ने भी अपनी बात रखी  अशोक नामदेव जी के अनुपस्थित के कारण उनके द्वारा दान में देने की राशि की बात और जमीन संबंधित निर्णय के बारे में उनका पक्ष पूरा पर पूरी सहमति नहीं बन सकीं है बैठक में पिपरिया ,,कवर्धा के आलावा भी अन्य जगह से सामाजिक बंधुवो की उपस्थिती रही कार्यक्रम बैठक शांति पूर्वक संपन्न हुई समाज को आगे बढ़ाने ,एवम गरीब सामाजिक बंधुओ की मदद हेतु समाज में उनके उत्थान पर चर्चा हुई कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ रविशंकर पूर्व जिलाध्यक्ष एवम वर्तमान संरक्षक ,बबला संतोष पूर्व पूर्व पार्षद, कैलाश नामदेव सचिव के साथ ,विजय कोषाध्यक्ष , नवीन ,अजय,दीप्ति राजू, सुनील आनंद पिपरिया,राहुल राज,मनोज,धर्मराज,सौरभ,हेमंत,राजेंद्र पिपरिया,शेखर , राजकुमार,जितेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे अंत में जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने सभी को मीटिंग के लिए आभार वयक्त करते हुए मीटिंग की समापन की घोषणा की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *