गरिमामय वातावरण में हुआ जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन, नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, बालोद MLA ने कहा: सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति एवं त्यौहार को सहेजने का कार्य लगातार किया जा रहा हैं

बालोद– छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अथिति संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति एवं त्यौहार को सहेजने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की। जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पिछले चार वर्षों में समाज के प्रत्येक वर्गों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा आदि को निरंतर संरक्षण एवं संवर्द्धन करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप हम छत्तीसगढ़ियों की स्वाभिमान बढ़ने के साथ-साथ देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान मिल गया है।

बालोद जिला निरंतर आगे बढ़ रहा- कुलदीप शर्मा
इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बालोद जिले के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व एवं विशेषताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारा बालोद जिला छत्तीसगढ़ राज्य की भांति निरंतर प्रगति के विभिन्न सोपानों को स्पर्श करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जिले में कराए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी। राज्योत्सव में स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, कलाकारों एवं लोक कलामंच के कलाकारों ने देशभक्ति पूर्ण तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित अपने ज्ञानवर्धक एवं नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जनकल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई विकास प्रदर्शनी-
अतिथियों ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित लगाए गए विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पशुधन विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन, राजस्व विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खाद्य एवं सहकारिता, खादी ग्रामोद्योग एवं हाथकरघा, नगर पालिका, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस विभाग, जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष प्रेमलता साहू जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *