जशपुर में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को निखारने की विशेष पहल

जशपुर, कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल पर विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता एवं एकाग्रता को विकसित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, जशपुर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभावान बच्चों के लिए ऐसे प्रश्न तैयार किए गए, जो रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने वाले थे। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों के ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का विकास हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से करेंट अफेयर्स और समसामयिक विषयों पर अध्ययन जारी रखने की सलाह दी, जिससे उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत सराहनीय है कि वे अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में सामान्य ज्ञान, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत 31 जुलाई को विद्यालय स्तर पर की गई जिसमें जिले के प्रत्येक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रत्येक स्कूल से चयनित तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया। तत्पश्चात 02 अगस्त को विकासखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रत्येक विकासखंड से चयनित तीन-तीन विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्र, संविधान, विज्ञान, इतिहास, समसामयिक घटनाओं एवं तर्कशक्ति आधारित प्रश्नों का आत्मविश्वासपूर्वक उत्तर देकर यह सिद्ध किया कि जिले के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से दक्ष हैं, बल्कि समसामयिक विषयों पर भी सजग, सशक्त और तैयार हैं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा-पत्र एवं पुस्तकों का सेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जशपुर विकासखंड के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, पत्थलगांव विकासखंड के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान तथा कांसाबेल विकासखंड के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह आयोजन जिले के शैक्षणिक नवाचार की दिशा में एक प्रेरक पहल सिद्ध हुआ है, जिसने यह दर्शाया कि ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी भी जब उचित मंच, मार्गदर्शन और अवसर प्राप्त करते हैं, तो वे किसी भी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

प्रतियोगिता में सम्मिलित कुमारी आराधना सिदार ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से उनके भीतर की झिझक समाप्त हुई और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। वहीं कक्षा 12वीं के छात्र आशीष ने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित अनेक प्रश्न शामिल थे, जिनका उत्तर दिए और प्रथम स्थान प्राप्त किए।

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र सिन्हा, सीईओ जनपद लोकहित भगत, सभी विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *