केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन

दंतेवाड़ा– केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा 23 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा के छठे संस्करण के शुभारम्भ के तहत प्रधानमंत्री के 25 मंत्रों पर आधारित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्रों से प्रतियोगिता में पूरे मन से प्रतिभाग करने की अपील की।प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिले के केवी,जेएनवी,राजकीय विद्यालयों, सीबीएसई विद्यालयों सहित कुल 18 विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 

विद्यालय की ओर से प्रतिभागियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी। सभी 100 प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट और “एग्जाम वॉरियर” पुस्तक प्रदान की गई । तीन सदस्यों की एक निर्णायक मंडल ने चित्रकला प्रतियोगिता के शीर्ष पांच विजेताओं के नाम को सुझाया जिन्हें भौतिक प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।अंत में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने निर्णायक मंडल के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए सभी अनुरक्षक शिक्षकों, प्रभारी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *