शीत ऋतु में गर्म कपड़ों का वितरण-बिलासपुर की महिला जागृति समूह की सदस्यों ने जरूरतमंदों को किया गर्म कपड़ों का वितरण, अध्यक्ष ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ सेवा का कार्य

क्ति-बिलासपुर की महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन एवं समूह की सभी सखियों के सहयोग से बढ़ती हुई ठंड को देखते हुये गर्म कपड़े,स्वेटर,शाल,मफलर, बच्चों के गर्म कपड़े,पजामे इत्यादि ठंड से बचाव हेतु शहर एवं आसपास के जगहों पर ,राहगीरों को ,काम पर जाने वाले मजदूर भाई, घरेलू काम करने वाली दीदी,मदर टेरेसा आश्रम,मंगला चौक कुदुदंड, सीपत चौक, पुराना बस स्टैंड, रेलवे ,दर्री घाट के आसपास,मस्तूरी के पास जाकर कम्बल गर्म कपड़े देकर जरूरतमंदो की सेवा की गई,
नर सेवा नारायण सेवा इस उद्देश्य को लेकर समूह की सभी सखियों के आर्धिक सहयोग से इस सेवा कार्य मे विशेष सहयोगी बहने ज्योति सक्सेना,सरिता साहू,सुनीता चावला ,बिंदु सिंग कुशवाहा,डॉ.अलका यादव,प्रीति सक्सेना एवं रीता मौर्य का रहा

ज्ञात हो कि महिला जागृति समूह बिलासपुर की 40 बहने हर वक्त सेवा के लिए तैयार रहती हैं, एवं आर्धिक सहयोग कर इस समूह का मान बढ़ाती है, समूह की बहने व्यक्तिगत भी समाज सेवा करती हैं, एवं इस समूह के माध्यम से भी अपनी सेवा से बिलासपुर में महिला जागृति समूह की बहनों का एक अलग ही दर्जा है, हर जरूरतमंद महिला की सेवा एवं रोजगार दिलाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाती है महिला जागृति समूह की ये सेवा आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगी ठंड भर समय समय पर समूह की बहने व्यक्तिगत भी कम्बल स्वेटर वितरित करती रहती है,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 200 से ज्यादा कम्बल बाट चुकी हैं सभी बहने समूह की बहनों के इस नेक कार्य से खुश हो समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने समूह की सभी सखियों का आभार व्यक्त किया एवं आगे भी सहयोग को बनाएं रखने की बात कही

उल्लेखित हो कि महिला जागृति समूह बिलासपुर की सक्रियता से वर्ष भर विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं सेवा कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है, तथा बिंदु सिंह भी इस समूह की सदस्य के रूप में अपना सक्रिय योगदान देते हुए प्रत्येक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *