आगामी 13- 14 अगस्त को प्रस्तावित एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को लेकर होगी चर्चा,संगठनात्मक विषयों पर भी बनेगी कार्ययोजना

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की कार्यकारिणी बैठक 24 जुलाई को डोरगढ़ में

मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर की उपस्थिति में होगी बैठक

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी की अहम बैठक का आयोजन आगामी 24 जुलाई 2022 दिन- रविवार को मंच की डोगरगढ़ शाखा के आतिथ्य में होटल स्वागतम मां बमलेश्वरी देवी मंदिर परिसर के नजदीक डोगरगढ़ में आयोजित किया गया है,उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर ने बताया कि मंच की कार्यकारिणी की बैठक संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर की उपस्थिति में होगी

तथा बैठक में आगामी 13 एवं 14 अगस्त को प्रस्तावित अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के एजुकेटेड विवाह योग्य युवक-युवतियों के 11वें परिचय सम्मेलन को लेकर चर्चा होगी, तो वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत प्रांतीय, जिला तथा स्थानीय इकाइयों के संगठन को लेकर भी आवश्यक चर्चा की जाएगी,प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि–बैठक की कार्यसूची जिसमे सुबह 10:30 बजे से स्वल्पाहार, 11:00 बजे से पंजीयन, 11:30 बजे से अग्रकुल प्रवर्तक अग्रसेन जी की पूजा- अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ,दोपहर 11.45 बजे परिचय सत्र, 12:15 बजे आतिथ्य डोंगरगढ़ शाखा द्वारा स्वागत उद्बोधन, पिछली जांजगीर बैठक की कार्यवाही पर चर्चा एवंअनुमोदन, आगामी 13-14 अगस्त को प्रस्तावित एजुकेटेड परिचय सम्मेलन की प्रगति पर चर्चा, प्रांतीय, जिला एवं स्थानीय संगठनों के विस्तार पर चर्चा, अन्य विषय संरक्षक गणों की अनुमति से होंगे,एवम आभार प्रदर्शन के बाद दोपहर भोजन (लंच) तथा इसके बाद संयुक्त रूप से मां बमलेश्वरी देवी मंदिर दर्शन एवं पूजा- अर्चना का कार्यक्रम होंगा

नितेश अग्रवाल ने बताया कि डोगरगढ़ छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है,एवं सदस्य गण यदि सहपरिवार आना चाहते हो तो वे बैठक की आतिथ्य शाखा डोंगरगढ़ के विरेन्द्र अग्रवाल मोबाइल नंबर–09827960335, गणेश नरेड़ी मोबाइल नंबर-09424119825 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,नितेश अग्रवाल (महामंत्री) छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच ने समस्त मंच सदस्यों को इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *