बालोद जिले के ग्राम बोड़ेना में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, 24 से अधिक मिले मरीज, 4 रेफर, स्तिथि चिंताजनक, स्वास्थ्य अमला कर रहा खानापूर्ति-

बालोद @thethinkmedia.com

इन दिनों जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। आलम यह है कि बालोद जिले के सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर में तब्दील हो गए है। नया ताजा मामला गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बोड़ेना से सामने आया है। जहां बीते 2 दिनों में 24 से अधिक डायरिया के मरीज पाए गए है। जो की उल्टी-दस्त के शिकार हैं। जिसमे से 4 मरीजो को रेफर किया गया है। एक मरीज का इलाज़ राजनांदगांव में और 3 का अर्जुन्दा पीएससी में जारी है। वही बोड़ेना गांव में डायरिया के मरीज मिलने के बाद हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अस्थाई कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है। लेकिन स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीण हलाकान और परेशान हैं। बताया गया है कि 252 परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग सिफऱ् खानापूर्ति कर रहा है। गांव के जिस वार्ड में सबसे ज्यादा मरीज मिले है, वहां व्यवस्था दुरुस्त नही कराई गई हैं। साथ ही जांच के नाम पर भी लापरवाही बरती जा रही है। जिसका परिणाम भविष्य में ग्रामीणों को।भुगतना पड़ सकता हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *