बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। जिले के ग्राम डोंगीतराई में डायरिया पीड़ित एक मासूम बच्ची की मौत भी हो गई है। वहीं 10 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया गया है। साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिलने का आरोप पीड़ितों के परिजनों ने लगाया है।
कहना है कि, अस्पताल में डॉक्टरों की टीम भी नहीं है। केवल एक नर्स के भरोसे मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का एक वीडियो भी मिला है जिसमें मरीज हाथ में ड्रिप लगे हुए हालत में बोतल पकड़कर इधर-उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साजा प्रदेश के दिग्गज मंत्री रविन्द्र चौबे का गृह क्षेत्र भी है।