किरंदुल में पहली बार लगी हीरे के आभूषणों की प्रदर्शनी

संचालक ने किया नगर के पत्रकारों को सम्मानित

किरंदुल-लौहनगरी किरंदुल जहाँ एक तरफ देश के साथ साथ विदेशों में भी लोह अयस्क के बड़े बड़े पहाड़ों के साथ साथ लोह अयस्क उत्पादन में एशिया की सबसे अग्रणी कंपनी एनएमडीसी की खदानों के लिए जानी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ किरंदुल के इतिहास में 29 सिंतबर से लेकर 5 अक्टूबर तक हीरे जड़ित आभूषणों की प्रदर्शनी किरंदुल नगर में चर्चा एवं कौतूहल का विषय बना हुआ है।विदित हो कि किरंदुल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं मामाजी जेवलर्स के संचालक ओम सोनी के प्रतिष्ठान में लगी हीरेजड़ित आभूषणों की प्रदर्शनी लगी हुई हैं। इस दौरान मामाजी ज्वेलर्स के संचालक ओम सोनी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए पत्रकार साथियों का स्वागत सहित सम्मान भी किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना,जिला संयोजक राजेन्द्र सक्सेना,उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी,एस एच अज़हर,कार्यालय सचिव शेखर दत्ता,सहसचिव रवि दुर्गा,किशोर जाल,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास विशेष रूप से मौजूद रहें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *