रायपुर के अशोका रत्न में स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों से संवाद सेमिनार- नर सेवा ही नारायण सेवा शिक्षा और स्वास्थ्य के बगैर समाज अधूरा- सियाराम अग्रवाल रायपुर

रायपुर जिला अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित डॉक्टरों के साथ संवाद कार्यक्रम संपन्न

सकती-शिक्षा और स्वास्थ्य के बगैर समाज अधूरा है,मानव की सेवा ही नारायण सेवा है,उक्ताशय के उद्गार मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त करते हुए, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने कहा कि समाज का सामर्थ्य इसी में है कि वह वंचितों के लिए ऐसे शिविर आयोजित कर उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराएं,विदित हो कि, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की रायपुर जिला ईकाई एवं शुभ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर द्वारा अशोका रत्न कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य संबंधी चर्चा एवं जांच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ,कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, दीनदयाल गोयल प्रांतीय अध्यक्षा गंगा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष खुशबू केडिया, अशोका रतन वीआईपी मोहल्ला समिति के संयोजक अशोक गोयल एवं जिला महामंत्री निधि अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुई

गणेश वंदना सुरमई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा की गई। शुभ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल डॉ विवेक अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा लाइफ़स्टाइल, डिसीसिस जैसे डायबिटीज महावारी की समस्या, बच्चों में दिव्यांगता एवं उसके उपचार आदि पर डॉक्टर्स की टीम ने बहुत ही सूक्ष्म और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जांच शिविर में सुबह 8:00 बजे से लोगों ने अपना पंजीयन करा डॉक्टरों का परामर्श लिया डॉक्टर मयंक देवांगन ने बताया कि अगर पेट में दर्द है तो वह किन कारणों से होता है एवं उसका निदान क्या है डॉक्टर चंद्रशेखर ने डायबिटीज और उसके मुख्य कारणों पर चर्चा की डॉ रेशु अग्रवाल ने महिलाओं को महामारी और उसके बाद की समस्याओं के बारे में अवगत कराया डॉक्टर पवन शाह ने अर्थराइटिस और कैल्शियम की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में अपना वक्तव्य दिया डॉक्टर चानन गोयल ने बताया कि अगर बच्चों में किस खिसक के चलने के लक्षण दिख रहे हैं तो उन्हें परामर्श केंद्र मैं सलाह और विभिन्न तरीकों से उनमें सुधार लाया जा सकता है

मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक अग्रवाल ने शिविर में आए हुए प्रतिभागियों कोछत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की ओर से इलाज में 50 परसेंट की छूट शुभ अस्पताल में दी जाएगी एवं उपचार के लिए भरपूर मदद का वादा भी उन्होंने किया।छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल ने जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य रहने का संकल्प लेने को कहा, इस अवसर पर सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष चेयरमैन छगन मूंदड़ा भी उपस्थित हुए उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जागरूकता ही बीमारियों से निदान का विकल्प है

रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष दीनदयाल गोयल एवं महामंत्री, अनूप अग्रवाल ने सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए इस शिविर में सभी को स्वास्थ्य लाभ लेने का आह्वान किया,महिला अग्रवाल संगठन की अध्यक्ष खुशबू केडिया ने सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ से कर स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन महिला अग्रवाल संगठन की महामंत्री निधि अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में, संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विष्णु गोयल, विकलांग चेतना परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल.पाम बलाजियो से निपुण गोयल,निशा अग्रवाल पिंकी अग्रवाल. मधु मित्तल सहित सिटी आफ ड्रीम्स की अध्यक्ष रश्मि बग्गा एवम् अनेक प्रतिभागी उपस्थित थे,सभी ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और जागरूक रहने का संकल्प लिया। सुरमई एवं मधुर संगीत की प्रस्तुति प्रियंका सिंह एवं संजय वानखेड़े की टीम द्वारा दी गई। जांच के साथ-साथ प्रतिभागियों ने संगीत का भी आनंद लिया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *