बलौदा बाजार। धनतेरस पर्व पर शनिवार को शहर का बाजार दिनभर रौनक से भरा रहा। सुबह से ही लोगों ने शुभ मुहूर्त में जमकर खरीदारी की। सोना–चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। धनतेरस के अवसर पर इस बार करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ।
सोना–चांदी बाजार में भारी भीड़
बड़ी दुकान महाराज दुकान , तिरुपति ज्वेलर्स काशी ज्वैलर्स दीपाली ज्वेलर्स आरती ज्वेलर्स, श्रीराम ज्वेलर्स, अनिल ज्वेलर्स, कैलाश ज्वेलर्स और मनु ज्वेलर्स जैसी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, झुमके, चेन और मंगलसूत्र की जमकर खरीदारी की। व्यापारी वर्ग ने बताया कि जीएसटी में कमी का असर बिक्री पर साफ दिखाई दिया, जिससे इस बार खरीदी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
वाहन शोरूम पर रिकॉर्ड बिक्री
धनतेरस पर वाहन शोरूमों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ रही। टीवीएस, हीरो और होंडा यामाहा बजाज इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी
शोरूम में दोपहिया वाहनों की जमकर बिक्री हुई। ग्राहकों ने नए मॉडल की बाइक्स और स्कूटी की बुकिंग में दिलचस्पी दिखाई।
बाजार में रौनक और ट्रैफिक जाम
मुख्य चौक और बाजार क्षेत्र में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी रौनक रही। शाम होते-होते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने में खासी मेहनत करनी पड़ी।
व्यापारियों के अनुसार, इस बार धनतेरस पर पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक व्यापार हुआ। उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया यह पर्व नगर के आर्थिक गतिविधियों को नई गति देने वाला साबित हुआ
सराफा बाजार में आज के दिन एक भी पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं था
नहीं यातायात के पुलिस कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिसके कारण अव्यवस्था चौक में बनी रही.
